गुरुवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष नितिन भट्ट तथा जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने एक संयुक्त बयान जारी कर झरिया पुल के चौड़ीकरण को स्वागत योग्य कदम बताते हुए इसके लिए महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल को बधाई दी है. कहा कि झरिया पुल संकरा होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी.
आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. भाजपा नेताओं ने ऐसे कार्यक्रमों में नगर आयुक्त मनोज कुमार द्वारा सांसद पशुपति नाथ सिंह को सूचना नहीं देना तथा सांसद की अनदेखी का कड़ा विरोध किया है. कहा कि नगर आयुक्त की कार्यशैली बेहद ही मनमानी, तानाशाही तथा दुर्भावनापूर्ण है. नगर आयुक्त पर सरकार के निर्देशों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया. कहा केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है. ऐसे में धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह को कार्यक्रम से दूर रख कर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने तानाशाही मानसिकता का परिचय दिया है . पार्टी नगर आयुक्त के ऐसे तानाशाही रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगी तथा शीघ्र ही राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से नगर आयुक्त की शिकायत करेगी.