धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले सात अधिकारी व मुख्यालय के सात कर्मचारियों को गुरुवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता निदेशक (वित्त सब कार्मिक) केएस राजशेखर ने की. उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की शुभकामना […]
धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले सात अधिकारी व मुख्यालय के सात कर्मचारियों को गुरुवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता निदेशक (वित्त सब कार्मिक) केएस राजशेखर ने की.
उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए उनके खुशहाल जीवन की कामना की. श्री राजाशेखर व सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की पत्नियों ने उन्हें पीएफ, ग्रेच्युटी, अंगवस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे-ऑर्डर के साथ स्मृति चिह्न, सेवा प्रमाण-पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया.
मौके पर महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) उमेश कुमार, महाप्रबंधक (अधि स्थापना/कल्याण) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) राजपाल यादव, उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आरआर प्रसाद, विभागाध्यक्ष (पीएफ/पेंशन) यूपी नारायाण, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना)बी. सिंह आदि उपस्थित थे. समारोह का स्वागत भाषण आैर संचालन महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) राजपाल यादव ने किया. जबकि अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक(कार्मिक) शेख माशूक ने दिया.
जो हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक(खनन)मुरलीधर यादव, मुख्य प्रबंधक (एमएम) हरि मोहन ठाकुर, अवर अभियंता (इ एंड एम) बुद्धदेव उरांव, अवर अभियंता (उत्खनन) ए अंसारी, अवर अभियंता (खनन) एस नारायण सिंह, अवर अभियंता (इ एंड एम) जितेंद्र कुमार, अवर अभियंता (खनन)निर्भय कुमार सिंह व मुख्यालय के कर्मचारियों में सरजू नारायण सिन्हा, सुरेश राम, काशीनाथ मंडल, नरेंद्र दास, धनीलाल डोम, आबिदा खातून व मनोरमा देवी.