28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के 19000 लाभुक फर्जी, काटा गया नाम

धनबाद: नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. 2 अक्तूबर को ओडीएफ करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. शौचालय के 19 हजार फर्जी लाभुकों का नाम काटा गया, जिस पर स्टैंडिंग कमेटी ने मुहर लगा दी. वैसे लाभुक जो शौचालय से वंचित रह गये हैं, उन्हें अगले दो माह में माइक्रो […]

धनबाद: नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. 2 अक्तूबर को ओडीएफ करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. शौचालय के 19 हजार फर्जी लाभुकों का नाम काटा गया, जिस पर स्टैंडिंग कमेटी ने मुहर लगा दी. वैसे लाभुक जो शौचालय से वंचित रह गये हैं, उन्हें अगले दो माह में माइक्रो सर्वे कर उनका शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा वार्ड में निर्मित सभी शौचालय की नंबरिंग करने व पानी कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया. सुलभ व सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने के लिए गरीब एवं जरूरतमंद को नि:शुल्क सुविधा के लिए कार्ड बनाकर देेने का निर्णय लिया गया.
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि 62 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य था. इनमें 19 हजार लाभुक का नाम काटा गया. वैसे लाभुक का नाम काटा गया जिनका एड्रेस नहीं था या एक ही परिवार के चार पांच आवेदन थे. माइक्रो सर्वे कर दो माह के अंदर छूटे हुए लाभुक का शौचालय बना लिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में उप महापौर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पार्षद अशोक पाल, निर्मल मुखर्जी, प्रियरंजन, शिव कुमार यादव, निरंजन कुमार, साहेब राम हेंब्रम, उलासो देवी, मौसमी कुमारी, विनायक गुप्ता आदि थे.
13 से 21 तक के वार्ड ओडीएफ घोषित
धनबाद\भूली. धनबाद नगर निगम के वार्ड 13 से 21 तक में मंगलवार को नगर निगम की ओर से गौरव यात्रा निकालकर इन सभी वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. इस दौरान वार्ड को ओडीएफ करवाने मे विशेष कार्य करने वाले वार्ड पार्षद व अन्य कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. गौरव यात्रा मे छाताटांड़ अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित सुमन, सिटी मिशन मैनेजर भचतारण महतो, कृष्णकांत शर्मा समेत पार्षद अरुणा कुमारी, पार्षद मौसमी कुमारी, पार्षद असगरी खातून, पार्षद तरन्नुम वारसी,अशोक यादव, रंजीत कुमार, मोहसीन मास्टर, असलम कुरैशी, सिकन्दर, चंदन, रणविजय सिंह, संजय सिंह शामिल थे. वार्ड 20, 21 में गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे सिटी मैनेजर विजय कुमार ने कहा कि 30 सितंबर तक सभी वार्ड ओडीएफ हो जायेंगे. उन्होंने लोगों से शौचालय का इस्तेमाल करने की अपील की. दो अक्तूबर को ओडीएफ घोषित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें