धनबाद: झपट्टा मार कर रुपये-जेवर लूटने वाले कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस की स्पेशल टीम ने लोडेड देशी कट्टा व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. एक अन्य भागने में सफल रहा. मुगमा जीटी रोड के पास शनिवार को पल्सर बाइक के साथ पकड़े गये अपराधियों के नाम सुमित यादव पिता गणित यादव, दीपक यादव पिता जम्मू यादव है. फरार अपराधी का नाम अखिलेश यादव पिता हरिलाल यादव है. तीनों बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के जुराबगंज के रहने वाले हैं.
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस अॉफिस में शनिवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी रामचंद्र राम, निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद व बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार भी मौजूद थे. निरसा थाना में मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है.
एसएसपी ने बताया कि पल्सर सवार दो युवकों के पास से लोडेड कट्टा व जीवित गोली बरामद की गयी. दोनों ने 21 सितंबर को निरसा में हुई छिनतई समेत बोकारो व अन्य जगहों पर झपट्टा मारकर छिनतई करने का अपराध स्वीकार किया है. दोनों के पास से कट्टा, गोली, बाइक के अलावा पांच मोबाइल, आठ हजार रुपये नगद, अलकुशी (खुजली वाला पाउडर), कई बाइक का नंबर प्लटे, कई मोबाइल सीम, जाली आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक की डिक्की का ताला तोड़ने वाला यंत्र बरामद किया गया है.