धनबाद : त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 07009/07010 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 10 ट्रीप में किया गया है. सिकंदराबाद और बरौनी के बीच दिनांक 24 सितंबर से 29 नवंबर तक चलाया जायेगा. गाड़ी संख्या 07009 सिकंदराबाद
बरौनी पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 24 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार अर्थात 24 सितंबर, 01, 08, 15, 22, 29 अक्तूबर एवं 05, 12, 19 एवं 26 नवंबर को सिकंदराबाद से 22.00 बजे खुलकर मंगलवार को 02.20 बजे गोमो, 02.40 बजे पारसनाथ, 03.40 बजे कोडरमा, 05.15 बजे गया, 07.05 बजे नवादा, 08.40 बजे किउल, 09.40 बजे जमालपुर, 10.43 बजे साहेबपुर कमाल, 11.05 बजे बेगूसराय स्टेशनों पर रुकते हुए 11.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07010 बरौनी-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार अर्थात 27 सितंबर, 04, 11, 18, 25 अक्तूबर एवं 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवंबर को बरौनी से 07.10 बजे खुलकर 07.35 बजे बेगूसराय, 07.57 बजे साहेबपुर कमाल, 09.25 बजे जमालपुर, 11.25 बजे किउल, 12.30 बजे नवादा, 14.10 बजे गया,
15.38 बजे कोडरमा, 15.55 बजे पारसनाथ एवं 17.20 बजे गोमो स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और सिकंदराबाद के बीच अप एवं डाउन में बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, जमालपुर, किउल, नवादा, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, चंद्रपुरा, राजाबेड़ा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मनचेरियल, रामागुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के एक कोच, थर्ड एसी के 04 कोच, स्लीपर क्लास के 10, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.