धनबाद: गिरिडीह एवं धनबाद लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए जाने वाले कर्मियों की सुविधा के लिए सभी प्रखंडों से रिंग बस चलेगी. बस कर्मियों को जिला मुख्यालय एवं डिस्पैच सेंटर तक छोड़ेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी सह वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविराज शर्मा ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव कर्मियों को निर्धारित स्थान तक पहुंचाने के लिए 16 अप्रैल को रिंग बस चलेगी.
सभी प्रखंड मुख्यालय से वैसे कर्मियों जिनकी ड्यूटी बाघमारा एवं टुंडी विधानसभा क्षेत्र में लगी है को लेकर रिंग बस जिला मुख्यालय पहुंचेगी. 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक एवं बाघमारा कॉलेज बाघमारा से मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जायेगा.
डिस्पैच सेंटर तक रिंग बस से ही पोलिंग कर्मी जायेंगे. 24 अप्रैल को धनबाद लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में जिन कर्मियों की ड्यूटी लगी है उनके लिए 23 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालयों से रिंग बस चलेगी. 23 अप्रैल को डॉन बास्को स्कूल निरसा, आरएसपी कॉलेज झरिया, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर तथा राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद से पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जायेगा. डिस्पैच सेंटर से बूथों तक पोलिंग पार्टी तक ले जाने के लिए अलग से वाहन मुहैया कराया जायेगा.