धनबाद: विक्की का शव पोस्टमार्टम के बाद दिन में 11.30 बजे के आस पास लासेपुर स्थित उसके घर लाया गया. शव आते ही पूरे मुहल्ले में मातम छा गया. घर के सभी लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. अगल बगल के लोगों के भी आंसू नहीं रुक पाये. शाम की नमाज के बाद जनाजा निकाला […]
धनबाद: विक्की का शव पोस्टमार्टम के बाद दिन में 11.30 बजे के आस पास लासेपुर स्थित उसके घर लाया गया. शव आते ही पूरे मुहल्ले में मातम छा गया. घर के सभी लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. अगल बगल के लोगों के भी आंसू नहीं रुक पाये. शाम की नमाज के बाद जनाजा निकाला गया. बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए. मिट्टी मंजिल की गयी.
आम तौर पर लोग पुलिस को कोस रहे थे. कुछ लोग फहीम के परिवार पर पूरा माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि किसी तरह का हल्ला-हंगामा नहीं हुआ. विदित हो कि विक्की की हत्या के तुरंत बाद से ही पूरे वासेपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. आरा मोड़ से लेकर कमरमकदुमी मोड़ तक पुलिस बल तैनात थे.
सुबह से ही सड़कें सुनसान और लगभग सभी दुकान बंद पड़ी थी. मानों जैसे पूरे मुहल्ले में कर्फ्यू लगा हो. वहीं पुलिस भी एक-एक लोगों पर नजर रख रही थी. फिलहाल इलाके में पुलिस गश्त जारी है.