मौके पर तुलसी महतो, भीम महतो, सोमनाथ सील, अनवर हुसैन, सरफुद्दीन अंसारी, रमेश गुप्ता, मंगल देव, महावीर महतो, नेमा खातून, सकीना बीबी, आशा देवी, सकीना खातून सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे.
Advertisement
नियमित पानी के लिए बर्तन के साथ प्रदर्शन
महुदा: छत्रुटांड़ पंचायत के मुरलीडीह के ग्रामीण महिला-पुरुषों ने बीसीसीएल द्वारा फिल्टर प्लांट से नियमित पानी नहीं दिये जाने के विरोध में खाली बर्तन के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीसीसीएल के मुरलीडीह फिल्टर प्लांट से छुत्रटांड़ पंचायत की मुरलीडीह 20/21, भूली क्वार्टर, गुल बाजार, प्रेम नगर, छत्रुटांड़, मुरलीडीह 12 नंबर, डोमपाड़ा, मुरलीडीह […]
महुदा: छत्रुटांड़ पंचायत के मुरलीडीह के ग्रामीण महिला-पुरुषों ने बीसीसीएल द्वारा फिल्टर प्लांट से नियमित पानी नहीं दिये जाने के विरोध में खाली बर्तन के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीसीसीएल के मुरलीडीह फिल्टर प्लांट से छुत्रटांड़ पंचायत की मुरलीडीह 20/21, भूली क्वार्टर, गुल बाजार, प्रेम नगर, छत्रुटांड़, मुरलीडीह 12 नंबर, डोमपाड़ा, मुरलीडीह बस्ती, बंगालीपाड़ा आदि गांवों के लगभग दस हजार ग्रामीणों को पाइप लाइन द्वारा नियमित रूप से पानी दिया जा रहा था.
महुदा बस्ती के लोगों ने कर रखा है अवैध कनेक्शन : इधर, महुदा बस्ती के समीप दर्जनों लोगों ने मुख्य पाइप लाइन से अवैध रूप से जबरदस्ती पानी का कनेक्शन ले लिया है. इस कारण मुरलीडीह पंचायत में पाइप में कम पानी आने के कारण प्रेशर कम हो गया है और मात्र आधा घंटा ही पानी मिल रहा है. छत्रुटांड़ पंचायत के मुखिया उमेश महतो ने कहा कि लोगों की मांग जायज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement