धनबाद : एशियन जालान सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे तोपचांची के रोआम बाघमारा निवासी मरीज मनोज कुमार महतो (30) को देखने रविवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो पहुंचे. विधायक ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन चिकित्सा का व्यवसायीकरण कर रहा है और इलाज में लापरवाही बरत रहा है.
उन्होंने प्रबंधन को कसकर फटकार लगायी. मनोज से मिलने के बाद विधायक अस्पताल के डॉ एएम राय, जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा से भी मिले. विधायक ने कहा कि ट्रस्ट के सचिव को पहले ही फोन करके कहा था कि मरीज का इलाज नहीं बंद कराइयेगा. लेकिन बात नहीं सुनी गयी. 35 दिनों से मरीज को यहां भरती करके रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इस कारण दूसरी सर्जरी में देर हो रही है. श्री महतो ने कहा कि जब मानसिक स्थिति ठीक नहीं तो आॅपरेशन कैसे कर दिये, दूसरी सर्जरी के लिए दवाइयां कैसे मंगवा ली. पैसे के लिए ऑपरेशन नहीं किया. इस पर लापरवाही नहीं बल्कि अापराधिक केस चलना चाहिए.
इन लोगों को जेल भेज देना चाहिए. मानवता इंसानीयत इन लोगों में नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे का जो भी इलाज है, उसे चिकित्सक करें, जो भी खर्च आयेगा, उसे वहन करेंगे. विधायक यहां लगभग एक बजे आये थे. आधे घंटे के बाद गये. उनके साथ भाजप नेता जगत मगतो, मनोज के भाई भरत महतो आदि थे.
इन लोगों का असली चेहरा मुख्यमंत्री को मालूम नहीं था : श्री महतो ने कहा कि एशियन के उद्घाटन में सीएम को बुलाया गया था. लेकिन इनका असली चेहरा सीएम को नहीं मालूम था. इनका असली चेहरा लोगों को पता चल जायेगा, तो लोग इनको सपोर्ट नहीं करेंगे. पूरी तरह से व्यवसाय बना दिया है. इसका उदाहरण मनोज महतो है. यह टुंडी विस क्षेत्र से आता है, मेरे विधान सभा में भी नहीं है. इनका घर, जमीन जब बिक गया है.
मरीज का बीपी बढ़ा हुआ, दस दिन और लगेंगे : डॉ त्रिपाठी
मनोज का इलाज करने वाला डॉ लिंगराज त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल मरीज का बीपी 150-120 है. ऐसे में सर्जरी नहीं कर सकते हैं. मरीज को समान्य होने में लगभग 10 दिन लगेंगे. एक बार हमने ऑपरेशन की कोशिश की थी, लेकिन नहीं कर पाये. समान्य होने के बाद दूसरा ऑपरेशन भी पूरा कर दिया जायेगा. रही बात फीस की तो मैं ऑपरेशन के एवज में अपनी फीस में डिस्काउंट कर दूंगा. यह अलग बात है कि शनिवार को डॉ त्रिपाठी ने नि:शुल्क ऑपरेशन की बात कही थी.
ट्रस्ट अपनी स्तर से करेगा मदद : राजीव शर्मा
जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट मरीजों की मदद कर रहा है. मनोज जब डिस्चार्ज होगा, तब डिस्काउंट भी किया जायेगा. मार्च में हमने 3.9 लाख, अप्रैल में 4.1 लाख, मई में 4.16 लाख रुपये मरीजों को डिस्काउंट दिया है. काफी कोशिश के बाद धनबाद में सुपर स्पेशियालिटी सेवा शुरू करायी गयी है. धनबाद में न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट नहीं थे. अब यह सुविधा मिलने मिलने लगी है. पैसे को लेकर मरीज का ऑपरेशन नहीं करने की बात सही नहीं है. दरअसल असाध्य रोग के तहत अस्पताल अभी रजिस्टर्ड नहीं हुआ है. नियमानुसार एक वर्ष बाद ही अस्पताल को रजिस्टर्ड किया जाता है. अगले माह इससे भी अस्पताल रजिस्टर्ड हो जायेगा.