पिता अजय कुमार दुबे व मां वीणा दुबे आकाश की इस कामयाबी से बहुत खुश हैं. प्रतियोगिता 19 अगस्त को सिंफर में हुई थी. इसमें निर्णायक की भूमिका ओड़िसा के वीरेन पटनायक एवं धनबाद के राजीव रंजन सिन्हा ने निभायी. आकाश ने राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से बारहवीं एवं सरस्वती विद्या मंदिर भूली से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
फिलहाल गुरु नानक कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक कर रहे हैं. दसवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान उन्हें राज्य स्तर पर हुए कंप्यूटर क्विज कंपीटीशन में प्रथम स्थान मिला था. आकाश बताते हैं कि फोटोग्राफी का शौक उन्हें काफी पहले से है और धीरे-धीरे यही प्रोफेशन में बदल गया.