शहर के पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े बिग बाजार, वनस्थली उधर हाउसिंग फीडर सहित सहित अन्य क्षेत्रों में इसका असर रहा. सहायक अभियंता श्याम कुमार ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए सुबह 10 बजे से पांच बजे तक शट डाउन लिया गया था.
इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. डीवीसी द्वारा शेडिंग करने से भादो की गरमी में लोग परेशान रहे. बिजली की कटौती के कारण जलापूर्ति पर भी असर पड़ा.