26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैथन डैम में डूबे बैंककर्मी की लाश मिली, 36 घंटे बाद स्वत: किनारे लग गया था शव

धनबाद : मैथन डैम में जलक्रीड़ा के दौरान डूबे बैंककर्मी गोपालपुरा कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह उर्फ़ जीतू का शव 36 घंटे के बाद गुरुवार को बाहर निकल आया. गुरुवार की सुबह रांची रेस्क्यू टीम के अलावा आसनसोल की रेस्क्यू टीम के सदस्य जैसे ही शव को खोजने के लिए डैम के समीप पहुंचे, शव को […]

धनबाद : मैथन डैम में जलक्रीड़ा के दौरान डूबे बैंककर्मी गोपालपुरा कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह उर्फ़ जीतू का शव 36 घंटे के बाद गुरुवार को बाहर निकल आया. गुरुवार की सुबह रांची रेस्क्यू टीम के अलावा आसनसोल की रेस्क्यू टीम के सदस्य जैसे ही शव को खोजने के लिए डैम के समीप पहुंचे, शव को किनारे में देखा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. अंतिम संस्कार निरसा खुदिया नदी घाट में कर दिया गया. इसमें काफी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए.

सूरत से पटना जा रहे ट्रक लूटकांड में तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

परिजनों की चीत्कार से मचा कोहराम
जैसे ही शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गोपालपुरा कॉलोनी पहुंचा. परिजन चीत्कार करने लगे. उनकी बहनों व अन्य महिलाओं के क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया. वे बेसुध होकर गिर जा रहे थे. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता पहुंचे. इधर एनडीआरएफ टीम के साथ बीडीओ आनंद कुमार, मैथन ओपी प्रभारी पीडी मेहरा, तापस नाग, खुर्शीद आलम, विजय हासदा, रामनाथ सोरेन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
पिता ने लगाया दोस्तों पर डैम में धकेल देने का आरोप
मृतक के पिता योगेंद्र सिंह ने घटना की लिखित शिकायत मैथन ओपी में की है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र हरजीत को उसके मित्र निरसा निवासी महेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अमित तिवारी, करणजीत सिंह सहित अन्य ने फोन कर बुलाया. उन लोगों ने उसे मैथन डैम में शराब का सेवन कराया और डैम में उन लोगों ने धकेल दिया. इसी कारण उसकी मौत हो गयी. हालांकि उनके आवेदन पर पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, अन्यथा यूडी केस दर्ज किया जायेगा.
काफी मिलनसार था जीतू
रांची एचडीएफसी बैंक से श्रद्धांजलि देने गोपालपुरा पहुंचे हरजीत के साथियों ने कहा कि जीतू बहुत ही व्यावहारिक युवक था. दोस्तों से मिल कर काम निकालना उनकी आदतों में शामिल था.
स्थानीय युवकों को गोताखोर के लिए दिया जाये प्रशिक्षण : अरूप
इस घटना से दुखी विधायक अरूप चटर्जी ने मैथन एवं पंचेत डैम में आये दिन हो रही घटना से दुखी हो कर यहां स्थायी रूप से गोताखोरों की टीम की मांग की है. कहा है कि क्षेत्र में डीवीसी, इसीएल व बीसीसीएल जैसे सरकारी उपक्रम है. इसके बावजूद क्षेत्र में एक भी गोताखोर नहीं है. विधायक श्री चटर्जी ने एनडीआरएफ रांची से आये पदाधिकारी सरोज कुमार से वार्ता भी की और स्थानीय लोगों को गोताखोर के लिए प्रशिक्षित करने पर बल दिया. कहा कि बहुत जल्द उपायुक्त के माध्यम से भी पत्र दिया जायेगा.
युवकों को गोताखोर के लिए दिया जाये प्रशिक्षण : अरूप
इस घटना से दुखी विधायक अरूप चटर्जी ने मैथन एवं पंचेत डैम में आये दिन हो रही घटना से दुखी हो कर यहां स्थायी रूप से गोताखोरों की टीम की मांग की है. कहा है कि क्षेत्र में डीवीसी, इसीएल व बीसीसीएल जैसे सरकारी उपक्रम है. इसके बावजूद क्षेत्र में एक भी गोताखोर नहीं है. विधायक श्री चटर्जी ने एनडीआरएफ रांची से आये पदाधिकारी सरोज कुमार से वार्ता भी की और स्थानीय लोगों को गोताखोर के लिए प्रशिक्षित करने पर बल दिया. कहा कि बहुत जल्द उपायुक्त के माध्यम से भी पत्र दिया जायेगा.
परिवार की चीत्कार से मचा कोहराम
जैसे ही शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गोपालपुरा कॉलोनी पहुंचा. परिजन चीत्कार करने लगे. उनकी बहनों व अन्य महिलाओं के क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया. वे बेसुध होकर गिर जा रहे थे. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता पहुंचे. इधर एनडीआरएफ टीम के साथ बीडीओ आनंद कुमार, मैथन ओपी प्रभारी पीडी मेहरा, तापस नाग, खुर्शीद आलम, विजय हासदा, रामनाथ सोरेन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
पिता ने लगाया दोस्तों पर डैम में धकेल देने का आरोप
मृतक के पिता योगेंद्र सिंह ने घटना की लिखित शिकायत मैथन ओपी में की है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र हरजीत को उसके मित्र निरसा निवासी महेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अमित तिवारी, करणजीत सिंह सहित अन्य ने फोन कर बुलाया. उन लोगों ने उसे मैथन डैम में शराब का सेवन कराया और डैम में उन लोगों ने धकेल दिया. इसी कारण उसकी मौत हो गयी. हालांकि उनके आवेदन पर पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, अन्यथा यूडी केस दर्ज किया जायेगा.
काफी मिलनसार था जीतू
रांची एचडीएफसी बैंक से श्रद्धांजलि देने गोपालपुरा पहुंचे हरजीत के साथियों ने कहा कि जीतू बहुत ही व्यावहारिक युवक था. दोस्तों से मिल कर काम निकालना उनकी आदतों में शामिल था.
स्थानीय युवकों को गोताखोर के लिए दिया जाये प्रशिक्षण : अरूप
इस घटना से दुखी विधायक अरूप चटर्जी ने मैथन एवं पंचेत डैम में आये दिन हो रही घटना से दुखी हो कर यहां स्थायी रूप से गोताखोरों की टीम की मांग की है. कहा है कि क्षेत्र में डीवीसी, इसीएल व बीसीसीएल जैसे सरकारी उपक्रम है. इसके बावजूद क्षेत्र में एक भी गोताखोर नहीं है. विधायक श्री चटर्जी ने एनडीआरएफ रांची से आये पदाधिकारी सरोज कुमार से वार्ता भी की और स्थानीय लोगों को गोताखोर के लिए प्रशिक्षित करने पर बल दिया. कहा कि बहुत जल्द उपायुक्त के माध्यम से भी पत्र दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें