उन्होंने बताया कि नये विवि की स्थापना जब तक नहीं हो जाती है, तब तक यहां के कॉलेजों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण रीजनल सेंटर में होगा. इसके अलावा सरकार के दिशा निर्देश पर विश्वविद्यालय का कैंपस शिफ्टिंग सहित अन्य समस्या का निदान होगा. एक सवाल के जवाब में डॉ अंबष्ट कहना था कि वह पहले शिक्षक हैं तब निदेशक. यानी पीके राय कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग का उनका दायित्व भी जारी रहेगा.
एसएसएलएनटी की प्राचार्या डॉ. मीना श्रीवास्तव, डॉ.सरिता श्रीवास्तव, विभूटा के महासचिव प्रो.बीएन सिंह, नोडल ऑफिसर प्रो.इंद्रजीत कुमार, बीएसएस की प्राचार्य डॉ.करुणा तथा डॉ.मौसूफ अहमद आदि ने गुलदस्ता देकर डॉ अंबष्ट का स्वागत किया. भाजपा नेता दिलीप सिन्हा ने डॉ.अंबष्ट को बधाई दी.