17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड लेते ही हो जाता है पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा

धनबाद: यदि आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है. आप एटीएम का उपयोग करते हैं तो बैंक आपको 25 हजार से लेकर पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देगा. बीमा योजना में बिना कोई राशि जमा किये मुआवजा का प्रावधान है. लेकिन 95 फीसदी एटीएम धारकों को इस योजना का पता ही नहीं है. धनबाद […]

धनबाद: यदि आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है. आप एटीएम का उपयोग करते हैं तो बैंक आपको 25 हजार से लेकर पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देगा. बीमा योजना में बिना कोई राशि जमा किये मुआवजा का प्रावधान है. लेकिन 95 फीसदी एटीएम धारकों को इस योजना का पता ही नहीं है. धनबाद में विभिन्न बैंकों के 7.56 लाख एटीएम धारक हैं. इसके अलावा 6.35 लाख रूपे कार्ड होल्डर हैं. जानकारी के अभाव में धनबाद में एक भी ग्राहक ने दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं लिया.
एटीएम के उपयोग के 45 दिनों के अंदर मौत पर मिलता है बीमा : राष्ट्रीयकृत व गैर राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम का प्रयोग करने के 45 दिनों के अंदर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका परिवार बीमा पॉलिसी के तहत मुआवजा पाने का हकदार होता है. योजना को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन अधिकांश एटीएम धारकों को इस योजना की जानकारी नहीं है.

90 दिनों के अंदर करना है क्लेम: दुर्घटना के 90 दिनों के अंदर क्लेम करना है. संबंधित बैंक प्रबंधन को दुर्घटना की सूचना दें. इसके अलावा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, मुंबई में स्पीड पोस्ट के माध्यम से क्लेम करें.
एटीएम के साथ व्यक्ति का दुर्घटना बीमा भी होता है. तीन तरह के एटीएम कार्ड हैं जिसमें अलग-अलग बीमा राशि है. लंबे समय से यह बीमा चल रहा है. किसी उपभोक्ता ने आज तक एटीएम दुर्घटना बीमा का क्लेम नहीं किया. हालांकि साधारण दुर्घटना बीमा का कई ग्राहकों ने क्लेम लिया है.
जय प्रकाश ठाकुर, मुख्य प्रबंधक एसबीआइ (हीरापुर ब्रांच)
रुपे कार्ड में भी दुर्घटना बीमा का प्रावधान है. 635065 रुपे कार्ड जारी किये गये हैं. 5.60 लाख उपभोक्ता रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि आज तक किसी ने रुपे कार्ड का बीमा क्लेम नहीं किया है. बैंक की अन्य दुर्घटना बीमा पॉलिसी में ग्राहकों का क्लेम आता है.
पायल सेन, एएफडी प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें