एसडीओ ने की अनशनकारी विस्थापितों से वार्ता आज होगी एमपीएल के वरीय अधिकारियों से वार्ताफोटो है 27 निरसा 22 में वार्ता करते एसडीओ, 23 में अनशनकारी को ले अस्पताल ले जाते, 24 में मौके पर मौजूद पुलिस बल. निरसा/निरसा बाजार. एमपीएल में कार्यरत विस्थापित कर्मियों का भूख हड़ताल के तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. आज वार्ता के लिए एसडीओ राकेश कुमार आंदोलनस्थल पर पहुंचे. इधर, अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ रही है. आज एक महिला व पुरुष की स्थिति गंभीर हो गयी. बुधवार को दो महिलाओं की स्थिति गंभीर हो गयी थी. तीनों महिलाओं का उपचार एमपीएल परिसर स्थित क्लीनिक में हो रहा है. एक अन्य आंदोलनकारी चिरंजीत मंडल को गंभीर स्थिति में धनबाद के एक निजी अस्पताल भरती किया गया है. एसडीओ श्री कुमार ने आंदोलनरत कर्मियों से मांगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. कहा कि शुक्रवार को एमपीएल के वरीय अधिकारियों के साथ होगी. एसडीओ ने उन्हें शांतिपूर्वक आंदोलन करने की नसीहत दी. उनके साथ बीडीओ मुकेश बाउरी सहित अन्य थे. निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ एमपीएल परिसर में कैंप किये हुए हैं. वहीं प्रबंधन पक्ष का कहना है कि वह वार्ता के लिए तैयार हैं. विस्थापित कर्मियों को जिद पर नहीं अड़ना चाहिए. विस्थापित समिति ने की बैठकमैथन थर्मल विस्थापित व स्थानीय समिति के अध्यक्ष अशोक मंडल एवं महामंत्री रामरंजन मिश्रा ने कहा कि विस्थापित कर्मी 28 दिन की हड़ताल के बाद तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. समस्या समाधान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर मांगों की पूर्ति करे. मौके पर सत्यनारायण तिवारी, सचिता तिवारी, मनोहर मंडल, कामाख्या चौधरी, विमल चौधरी, समर महतो आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसडीओ ने की अनशनकारी वस्थिापितों से वार्ता
एसडीओ ने की अनशनकारी विस्थापितों से वार्ता आज होगी एमपीएल के वरीय अधिकारियों से वार्ताफोटो है 27 निरसा 22 में वार्ता करते एसडीओ, 23 में अनशनकारी को ले अस्पताल ले जाते, 24 में मौके पर मौजूद पुलिस बल. निरसा/निरसा बाजार. एमपीएल में कार्यरत विस्थापित कर्मियों का भूख हड़ताल के तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement