मंगलवार को अपराह्न तीन बजे छात्रा जैसे ही कॉलेज पहुंची युवक उस पर फब्तियां कसने लगा. छात्रा ने रोते-रोते प्रिंसिपल के पास जाकर मामले की शिकायत की. प्रिंसिपल ने सरायढेला थाना को फोन किया.
पुलिस युवक को कॉलेज से उठा कर थाना ले गयी. छात्रा ने मामले की शिकायत एसएसपी मनोज रत्न चौथे से भी की है. सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी के अनुसार आरोपित युवक डीपीएस छात्रों के साथ मारपीट में जेल की हवा खा चुका है. मामले की छानबीन की जा रही है. मामला दर्ज कर युवक को शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा.