धनबादः एमआइजी हाउसिंग कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ कुमार ने बैंक मोड़ थाना में आवेदन देकर ढाई लाख रुपये ठग लिये जाने का आरोप लगाया है. बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के आदेश पर पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.
सिद्धार्थ का कहना है कि पिछले सितंबर महीने में डाटा इंट्री का काम देने के लिए एक डाटा कंपनी (बैंक मोड़) के प्रतिनिधि राज सोनी (कब्रिस्तान रोड, बैंक मोड़) और शंकर साव (कुमारधुबी) ने उससे ढाई लाख रुपये लिये. लेकिन न तो उन्होंने काम दिया और न ही पैसा लौटा रहे हैं. पुलिस से न्याय की गुहार की गयी है.