खादी भंडार का किया निरीक्षण : श्री सेठ ने बुधवार को नया बाजार में खादी भंडार के बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया. मौके पर खादी ग्रामोद्योग संघ के विवेकानंद गोस्वामी, विपिन विहारी प्रसाद, कमलेश गोस्वामी, गुंजन कुमार, मुकेश झा, अरविंद सिंह, प्रभाकर, सतीश सिंह, जयराम पंडित, आर तिवारी, राम विनय सिंह, विभांशु कुमार सिंह मौजूद थे.
Advertisement
जल्द खुलेगा खादी इंपोरियम जमीन की तलाश : संजय सेठ
धनबाद : झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि धनबाद में 30 दिनों के अंदर खादी के सामानों का इम्पोरियम (आउटलेट) खुलेगा. इसके लिए एक-दो दिन में जगह चिह्नित कर ली जायेगी. श्री सेठ बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खादी को […]
धनबाद : झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि धनबाद में 30 दिनों के अंदर खादी के सामानों का इम्पोरियम (आउटलेट) खुलेगा. इसके लिए एक-दो दिन में जगह चिह्नित कर ली जायेगी. श्री सेठ बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह में बुके देने से मना कर दिया है. कहा है कि अगर देना ही है तो खादी के रूमाल, कपड़े और पुस्तक भेंट करें. राज्य सरकार भी खादी को बढ़ावा देने के लिए सभी जिले में आउटलेट खोलेगी. दावा किया कि युवाओं में भी खादी का क्रेज बढ़ा है. लेकिन आधुनिक डिजाइन के कपड़े नहीं मिलने के कारण वे बाहर से कपड़े लाते हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद में महिलाआें के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले जायेंगे.
ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 15 सौ रुपये मिलेंगे और ट्रेनिंग के बाद उन्हें 20 फीसदी मार्जिन पर मशीन भी उपलब्ध करायी जायेगी ताकि वे लाह उद्योग और तसर के सूत काट सकें. अभी हाल ही झारखंड के बने कपड़ों का बड़ा शो रूम दिल्ली के कनाट प्लेस में खोला गया है. जमशेदपुर में भी खादी पार्क खुलने जा रहा है. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, रूपेश कुमार सिन्हा, संजीव मिश्रा सहित अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement