प्रिया ने वर्ष 2010 में श्रीमती गिनिया देवी मॉडर्न स्कूल से दसवीं में 91.25% व केवि मैथन से बारहवीं 88.7% अंकों के साथ उत्तीर्ण की. हार्डकोक में नौकरी करने वाले मनोज निगानिया की दो बेटी नेहा व प्रीति पूर्व में सीए फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल कर नौकरी कर रही हैं.
वहीं मुगमा स्टेशन निवासी अमूलोक सिंह छाबरा के पुत्र गुरप्रीत सिंह छाबरा ने सीए की परीक्षा में उतीर्ण किया है. कोलकाता से पास करने वाले गुरप्रीत ने अपनी पढ़ाई मुगमा डी-नोबिली में 10वीं की परीक्षा में 84 प्रतिशत व 12 वी में 92 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की है. स्नातक सेंट सेवियर कॉलेज कोलकाता से की.