17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार: फहीम के खिलाफ बहन ने भी खोला मोरचा, कहा बेटों की हत्या के लिए भाई भतीजों ने शूटर बुलाया

धनबाद: घाघीडीह जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के खिलाफ भांजों के बाद अब बहन ने मोरचा खोल दिया है. बहन नासरीन खातून ने आरोप लगाया है कि उसके भाई फहीम खान व भतीजा शेर, चिकू व इकबाल ने उनके बेटों को मारने के लिए शूटर बुला रखा है. बाहर के आदमी कमर मकदुमी रोड […]

धनबाद: घाघीडीह जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के खिलाफ भांजों के बाद अब बहन ने मोरचा खोल दिया है. बहन नासरीन खातून ने आरोप लगाया है कि उसके भाई फहीम खान व भतीजा शेर, चिकू व इकबाल ने उनके बेटों को मारने के लिए शूटर बुला रखा है. बाहर के आदमी कमर मकदुमी रोड में डेरा डाले हुए हैं.

बेटे गोपी, प्रिंस, गॉडविन व बंटी को रंगदारी के झूठे केस में भाई-भतीजों ने ही फंसाया है. नासरीन ने अपने वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित आवास में शुक्रवार को पत्रकारों से उक्त आरोप लगाया. नारसरीन ने कहा कि शाहिद खान नामक व्यक्ति ने मेरे बेटों के खिलाफ 30 हजार रुपये रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है. केस में मेरे चारों बेटों के साथ ऋृतिक व नौकर डिक्की को भी नामजद किया गया है. क्या 30 हजार की रंगदारी छह लोग मिलकर मांगेंगे. बेटा गोपी व प्रिंस डेढ़ साल बाद जेल से बाहर आया है. फहीम व उसके लोग झूठा केस करवा कर परेशान कर रहे हैं.

पुलिस को पहले मामले की जांच करनी चाहिए, तब केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाती. वासेपुर के लोग जानते हैं मेरा बेटा गॉडविन रशीद महाजन के साथ मछली का कारोबार कर रहा है. उससे तो कभी रंगदारी नहीं मांगी. पुलिस पप्पू पाचक गोलीकांड में नामजद लोगों को पकड़ने की बजाय उसके बेटों को परेशान कर रही है. वासेपुर में गरीब लड़की का निकाह मेरे बेटों द्वारा कराया जाता है. अभी वह सामाजिक काम से जुड़ रहा है. परेशान कर केस कर उसे सुधरने का मौका नहीं दिया जा रहा है. पुलिस जब चाहे बेटों की खोज में घर में छापामारी करती है.

घर में बहू-बेटियों को परेशानी हो रही है. पुलिस अॉफिस में छापामारी कर सीसीटीवी ले गयी है. अगर इस दौरान कोई घटना मेरे परिवार के लोगों के साथ घटती है तो पुलिस ही जिम्मेवार होगी. रंगदारी मामले में नमजद वह अपने बेटों को शीघ्र कोर्ट में सरेंडर करवायेगी. पुलिस कहती है कि फहीम तेरे चारों बेटाें को मरवा देगा. क्या बेटों को बिल में घुसाकर रखें, वे लोग चूहा हैं क्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें