जोड़ापोखर: जीतपुर एकेडमी स्कूल निवासी स्व हरभजन सिंह की पत्नी रंजीत कौर ने सोमवार को अपने ही बेटी-दामाद के खिलाफ जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की.
उन्होंने अपने दामाद गुरमीत सिंह व बेटी सुखविंदर कौर पर दो लाख मूल्य के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बेटी व दामाद को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ हो रही है.
रंजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी छोटी पुत्री की शादी के लिए दो जोड़ा चूड़ी, गले का हार, जोड़ा अंगूठी, दो जोड़ा चेन, एक लॉकेट, तीन जोड़ा कान बाली (सभी सोना की) तथा चांदी के दो जोड़ा कड़ा बना कर रखा था, जिसे बेटी-दामाद ने चोरी कर ली. कहा कि बेटी-दामाद उनकी संपत्ति का बंटवारा करना चाहते हैं.