36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडा-बैनर से चुनाव ना लड़ल जाला : रामधीर

धनबाद: बसपा प्रत्याशी रामधीर सिंह ने कहा कि वह अपने अग्रज सूरजदेव सिंह के तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा : चुनाव झंडा- बैनर से ना लड़ल जाला, बल्कि अपना बल पर लड़ेला..मेरे अग्रज सूर्यदेव सिंह ने कभी झंडा-बैनर में विश्वास नहीं किया. अपने और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के व्यक्तित्व पर चुनाव लड़ा […]

धनबाद: बसपा प्रत्याशी रामधीर सिंह ने कहा कि वह अपने अग्रज सूरजदेव सिंह के तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा : चुनाव झंडा- बैनर से ना लड़ल जाला, बल्कि अपना बल पर लड़ेला..मेरे अग्रज सूर्यदेव सिंह ने कभी झंडा-बैनर में विश्वास नहीं किया.

अपने और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के व्यक्तित्व पर चुनाव लड़ा और विजय हासिल करते रहे. उन्होंने कहा कि लोग झंडा-बैनर नहीं देख रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं कमजोर प्रत्याशी हूं. चार अप्रैल को जब नामांकन दाखिल करेंगे तो लोगों को पता चल जायेगा कि वह कितने गंभीर उम्मीदवार हैं.

उन्होंने कहा कि उसी दिन से बाजार में हर जगह हाथी ही हाथी नजर आने लगेगा. बहनजी (मायावती) और अपने व्यक्त्वि पर चुनाव लड़ रहा हूं और जीतकर यह सीट बहनजी की झोली में डालूंगा.

अभी पार्टी कार्यकर्ता हर जगह मीटिंग कर रहे हैं. मैं भी लोगों से जन संपर्क कर रहा हूं. चुनाव में लोगों को पता चल जायेगा कि मैं क्या हूं. अभी से हल्ला करने से क्या फायदा. अंदरूनी तैयारियां चल रही है. कैसे और कितना वोट लाना है, उसकी तैयारी हो चुकी है. मुङो हर दल के लोग वोट देंगे. दलित, मुसलिम, राजपूत, ब्राह्मण और किस-किस को गिनाऊं. एक लाइन में सुन लीजिए कि हर कोई वोट देगा और भगवान ने चाहा तो मैं भी संसद पहुंचूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें