बेरमो प्रखंड जलापूर्ति के लिए निकली 47 करोड़ की योजना की निविदा
Advertisement
दामोदर नदी से 18 पंचायतों में होगी जलापूर्ति
बेरमो प्रखंड जलापूर्ति के लिए निकली 47 करोड़ की योजना की निविदा कथारा में बनेगा फिल्टर प्लांट व सात जगहों पर बनेगा जलमीनार जरीडीह बाजार के जलमीनार को भी जोड़ा जायेगा योजना से बेरमो बेरमो : प्रखंड की 18 पंचायतों में दामोदर नदी से शुद्ध जलापूर्ति करनेकी योजना का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है. […]
कथारा में बनेगा फिल्टर प्लांट व सात जगहों पर बनेगा जलमीनार
जरीडीह बाजार के जलमीनार को भी जोड़ा जायेगा योजना से बेरमो
बेरमो : प्रखंड की 18 पंचायतों में दामोदर नदी से शुद्ध जलापूर्ति करनेकी योजना का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है. दो दिन पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास द्वारा इसके लिए 47 करोड़ 92 लाख रुपये की निविदा आमंत्रित की गयी है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तीथि 17 जुलाई है तथा कार्य पूरा करने की समयावधि 36 माह है. इस योजना के तहत कथारा से सटे असनापानी के आगे दामोदर नदी से सभी 18 पंचायतों में पाइप लाइन के जरीये जलापूर्ति की जायेगी.
इसके लिए कथारा में फिल्टर प्लांट स्थापित किया जायेगा. नदी के किनारे बड़ा इंटक वेल एवं पंप हाउस बनेगा. सात जगहों पर जलमीनार बनाये जायेंगे. जरीडीह बाजार में पहले से बने जलमीनार को भी इसी योजना से जोड़ दिया जायेगा. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि चुनाव के वक्त जनता से किया वायदा अब पूरा होने जा रहा है. जल्द ही शेष अरमो पंचायत के लिए भी निविदा का कार्य संपन्न होगा.
पहले तेनुघाट डैम से किया जाना था जलापूर्ति : पहले बेरमो के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेनुघाट डैम से पाइप लाइन के जरीये पानी लाने का प्रस्ताव बनाया गया था. बेरमो विधायक ने इस पर गंभीरता दिखायी थी. डेढ़-दो साल पहले सरकार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अलावा अन्य विभागों के कई वरीय अधिकारियों सहित बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के कथारा, बीएंडके एवं ढोरी प्रक्षेत्र के अधिकारियों ने तेनुघाट से फुसरो तक का सघन दौरा किया था. इसमें विधायक भी शामिल थे. पूर्व की विस्तारित जलापूर्ति योजना में फुसरो नप के 28 वार्डों को भी शामिल किया गया था, इसलिए नप क्षेत्र के लोगों ने इस योजना का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद विधायक ने फुसरो नप क्षेत्र को काट कर बेरमो प्रखंड की 18 सहित एक अन्य अरमो पंचायत के लिए अलग से जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव सरकार को भेजा था.
अरमो पंचायत के लिए अलग से गया है प्रस्ताव
बेरमो प्रखंड की कुल 19 पंचायतों में मात्र अरमो पंचायत छोड़ कर शेष 18 पंचायतों के लिए यह जलापूर्ति योजना है. इसमें गोविंदपुर ए, गोविंदपुर बी, गोविंदपुर सी, गोविंदपुर डी, गोविंदपुर इ, गोविंदपुर एफ पंचायत, बोडि़या उत्तरी व दक्षिणी पंचायत, जारगंडीह उत्तरी व दक्षिणी पंचायत, जरीडीह पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी एवं दक्षिणी पंचायत, कुरपनिया पंचायत सहित बैदकारो पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत शामिल है. वहीं अरमो पंचायत के लिए अलग से जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव भेजा गया है.
संसद में उठायेंगे धनबाद-चंद्रपुरा लाइन का मुद्दा
दौरा. राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार पहुंचे कतरासगढ़ स्टेशन, कहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement