23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलीडे पैकेज राशि लेकर ठगी का अारोप, थाने में हुआ समझौता

धनबाद. बिजली विभाग के एक अभियंता से होलीडे पैकेज के नाम पर दो लाख 75 हजार रुपये लेकर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. संबंधित पैकेज का अनुपालन कराने को लेकर कंपनी की ओर से टाल-मटोल रवैया अपनाया जा रहा है.अभियंता को सूचना मिली कि होलीडे टूर कराने वाली कंपनी डेमोस्ट्रेशन कर रही है. […]

धनबाद. बिजली विभाग के एक अभियंता से होलीडे पैकेज के नाम पर दो लाख 75 हजार रुपये लेकर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. संबंधित पैकेज का अनुपालन कराने को लेकर कंपनी की ओर से टाल-मटोल रवैया अपनाया जा रहा है.अभियंता को सूचना मिली कि होलीडे टूर कराने वाली कंपनी डेमोस्ट्रेशन कर रही है. अभियंता ने मामले की शिकायत बैंकमोड़ थाना में की. बैंकमोड़ थाना में दोनों पक्षों में देर रात तक समझौता वार्ता चली. होलीडे कंपनी ने अभियंता को मेल भेज कर सोमवार तक राशि वापसी का आश्वासन दिया है.

बिजली बोर्ड हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार से नवंबर माह में कंपनी की ओर से एक मॉल में प्रचार के दौरान प्रतिनिधि ने संपर्क किया.

नि:शुल्क गिफ्ट वाउचर देने के लिए फोन कर दंपती को बुलाया. घंटों बैठाकर दो लाख 75 हजार रुपये लेकर 25 साल में 25 बार टूर व कंपनी के रिसोर्ट में ठहराने की बात कही. अभियंता की सख्ती से कंपनी प्रतिनिधि अपनी साख बचाने के लिए आरजू-मिन्नत करते रहे. मामले को सार्वजनिक होने से बचाने की कोशिश की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें