बिजली बोर्ड हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार से नवंबर माह में कंपनी की ओर से एक मॉल में प्रचार के दौरान प्रतिनिधि ने संपर्क किया.
नि:शुल्क गिफ्ट वाउचर देने के लिए फोन कर दंपती को बुलाया. घंटों बैठाकर दो लाख 75 हजार रुपये लेकर 25 साल में 25 बार टूर व कंपनी के रिसोर्ट में ठहराने की बात कही. अभियंता की सख्ती से कंपनी प्रतिनिधि अपनी साख बचाने के लिए आरजू-मिन्नत करते रहे. मामले को सार्वजनिक होने से बचाने की कोशिश की जा रही थी.