28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-चंद्रपुरा लाइन आज अंतिम सफर

चंद्रपुरा/कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन 14 जून को आधी रात से हमेशा के लिए बंद हो जायेगी. अंग्रेज काल में बनी यह रेल लाइन अब इतिहास बन जायेगी. बुधवार को आखिरी बार इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें चलेंगी. यह इन गाड़ियों का अंतिम फेरा होगा. कतरासगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे लाउडस्पीकर से मंगलवार […]

चंद्रपुरा/कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन 14 जून को आधी रात से हमेशा के लिए बंद हो जायेगी. अंग्रेज काल में बनी यह रेल लाइन अब इतिहास बन जायेगी. बुधवार को आखिरी बार इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें चलेंगी. यह इन गाड़ियों का अंतिम फेरा होगा. कतरासगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे लाउडस्पीकर से मंगलवार को लगातार अलाउंसमेंट किया जाता रहा, यात्रीगण कृप्या ध्यान दे.

15 जून से इस मार्ग को हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा. यह सुन कर वहां उपस्थित यात्रियों की आंखें डबडबा गयी. आसपास के कई ऐसे लोग हैं, जो कतरासगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन जा रहे हैं. ये रेल गाड़ियों का आवागमन देख कर लौट जाते हैं.

मंत्री पीयूष गोयल ने रद्द किया धनबाद का दौरा

चंद्रपुरा-धनबाद के बीच चलनेवाली सबसे पुरानी पैसेंजर ट्रेन डीसी में परिचालन के अंतिम दिन 14 जून को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो सहित इस क्षेत्र के पूर्ववर्ती छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि ऐतिहासिक यात्रा करेंगे. सुबह में सभी इस ट्रेन में सवार होकर धनबाद जायेंगे. पूर्ववर्ती छात्रों का कहना है कि इस ट्रेन से उनका पुराना रिश्ता रहा है. इसलिए उन्होंने इस रिश्ते को अंतिम समय तक निभाने का निर्णय लिया है़ यहां के लोगों का कहना है कि उनकी स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई इस ट्रेन के कारण ही संभव हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें