23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमिश्नर के तबादले में पीएम से दखल की मांग

यूनियन नेताओं ने लिखा पत्र, पंडा को बने रहने देने की मांग की धनबाद : कोयला उद्योग में कार्यरत पांच मजदूर संगठनों ने सीएमपीएफ कमिश्नर बीके पंडा के तबादला मामले पीएम से दखल देने की मांग की है. इसे लेकर शनिवार को इंटक के राजेंद्र सिंह, बीएमएस के प्रदीप दत्त, एटक के रमेंद्र कुमार और […]

यूनियन नेताओं ने लिखा पत्र, पंडा को बने रहने देने की मांग की

धनबाद : कोयला उद्योग में कार्यरत पांच मजदूर संगठनों ने सीएमपीएफ कमिश्नर बीके पंडा के तबादला मामले पीएम से दखल देने की मांग की है. इसे लेकर शनिवार को इंटक के राजेंद्र सिंह, बीएमएस के प्रदीप दत्त, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी राममनंदन ने एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र पीएम को प्रेषित किया है. एचएमएस नेता नत्थूलाल पांडेय का हस्ताक्षर नहीं हो सका, लेकिन उन्होंने सहमति जतायी है.
क्या है पत्र में : पत्र में लिखा है कि श्री पंडा को मई 2016 में सीएमपीएफ का कमिश्नर नियुक्त किया गया. अपने एक साल के कार्यकाल में इन्होंने अनेक महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व कार्य किये. मसलन सभी खातों को आधार से जोड़ना,
पीएफ की ब्याज दर 8.5 से 8.7 करना, इपीएफओ में 8.8 से 8.65, पीएफ, पेंशन का भुगतान पूर्णतः ऑनलाइन, रिटायरमेंट के महीने में ही पीएफ और पेंशन का भुगतान आदि. नेताओं ने पत्र में कहा है कि श्री पंडा की जगह जिस अधिकारी को पदस्थापित किया जा रहा है, वे विवादित एवं आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे हुए हैं. श्री पंडा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के एजेंडे को लेकर चल रहे थे. इनके हटने से संस्थान को क्षति पहुंचेगी. इसलिए श्री पंडा को कमिश्नर के पद पर बने रहने दिया जाये.
भ्रष्टाचार के आरोपी को कमिश्नर बनाया : रमेंद्र
एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि जिस अधिकारी को श्री पंडा की जगह नियम के खिलाफ पदस्थापित किया गया है, वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन पर 24 करोड़ रुपये के घपले का आरोप है, जांच चल रही है. श्री पंडा को इसलिए हटाया गया, ताकि विलय में तेजी आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें