जगजीवन नगर से केंद्रीय अस्पताल तक जाने वाली मुख्य सड़क तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मौके पर केंद्रीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ एस गोलास, महाप्रबंधक (कल्याण) सोलोमन कुदादा, सीएमएस डॉ पुरोहित, डॉ मुक्ता, वीके पांडेय, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) कुमारी कुमकुम, प्रबंधक (कल्याण) भवानी बंद्योपाध्याय समेत केंद्रीय अस्पताल के विभागाध्यक्ष व बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
Advertisement
जल्द दूर होगी चिकित्सकों की कमी : डीपी
धनबाद: कोल इंडिया अच्छे चिकित्सकों का ‘वाक इन इंटरव्यू’ जल्द करेगा, ताकि केंद्रीय अस्पताल में अच्छे चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सके. यह बात बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह बुधवार को कल्याण बोर्ड के सदस्यों के साथ केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों […]
धनबाद: कोल इंडिया अच्छे चिकित्सकों का ‘वाक इन इंटरव्यू’ जल्द करेगा, ताकि केंद्रीय अस्पताल में अच्छे चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सके. यह बात बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह बुधवार को कल्याण बोर्ड के सदस्यों के साथ केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के कमरे व ओपीडी को जल्द ही अपग्रेड कर वातानुकूलित बनाया जायेगा, ताकि यहां आने वाले मरीजों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.
विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण
: केंद्रीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर डीपी के नेतृत्व में कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सदस्यों ने अस्पताल के सभी वार्डों, किचेन, सीसीयू/सीसीएम, ब्लड बैंक इत्यादि का निरीक्षण किया.
अस्पताल के भोजन से मरीज संतुष्ट : निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने विभिन्न वार्ड में भरती मरीजों से अस्पताल में मिल रहे खाने के बारे में पूछताछ की, जिस पर मरीजों ने संतोष जाहिर किया है. इस दौरान जिन-जिन वार्डों में कमियां पायी गयी उसे डीपी ने अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. कल्याण बोर्ड के सदस्यों में केके करण, अशोक कुमार साव, जेएन सिंह धर्मपुरी, निताई महतो व ओम कुमार सिंह आदि शामिल थे.
कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने दिये सुझाव : निरीक्षण के दौरान कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने ओपीडी में कम से कम दो सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था करने, पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, ओपीडी में कोडलेस साउंड सिस्टम मॉनीटरिंग की व्यवस्था करने, बीसीसीएल में पदस्थापित चिकित्सकों का स्थानांतरण न करने आदि के सुझाव दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement