इधर, अाधिकारिक सूत्रों की मानें तो सर्विस टैक्स को लेकर लंबे समय से रितिका प्रिंटेक व नगर निगम के बीच विवाद चल रहा था. पिछले दिनों नगर निगम ने सर्विस टैक्स को लेकर महाधिवक्ता से मंतव्य मांगा था. महाधिवक्ता ने अपने मंतव्य में स्पष्ट कहा है कि सेवा कर धनबाद नगर निगम को नहीं देना है. संबंधित एजेंसी ही सेवा कर का भुगतान करेगी. अब तक धनबाद नगर निगम द्वारा सेवा कर के रूप में 39 लाख 94 हजार रुपया रितिका प्रिंटेक को दिया गया है. वसूली के लिए नोटिस दिया गया है. 15 दिनों के अंदर सेवा कर की राशि नहीं लौटाने पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
Advertisement
15 दिनों में 39.94 लाख लौटायें अन्यथा कार्रवाई
धनबाद: रितिका प्रिंटेक को ब्लैक लिस्टेड के निर्णय के बाद अब सर्विस टैक्स की राशि लौटाने के लिए नगर निगम ने कड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को रितिका प्रिंटेक को नोटिस देकर 15 दिनों के अंदर सर्विस टैक्स के रूप में लिये गये 39.94 लाख रुपया लौटाने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी भी […]
धनबाद: रितिका प्रिंटेक को ब्लैक लिस्टेड के निर्णय के बाद अब सर्विस टैक्स की राशि लौटाने के लिए नगर निगम ने कड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को रितिका प्रिंटेक को नोटिस देकर 15 दिनों के अंदर सर्विस टैक्स के रूप में लिये गये 39.94 लाख रुपया लौटाने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि तय समय अवधि के अंदर राशि नहीं लौटाने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
हाइकोर्ट जायेंगे : रितिका
रितिका प्रिंटेक के निदेशक रूपेश कुमार ने कहा कि नगर निगम का नोटिस मिला है. महाधिवक्ता ने अपनी रिपोर्ट में जो सलाह दी है, उसमें कहीं भी उल्लेख नहीं है कि रितिका को सर्विस टैक्स का भुगतान करना है. परेशान करने की कोशिश की जा रही है. हाइकोर्ट में चुनौती दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement