36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बासुकिनाथ मंदिर में पालोजोरी की महिला श्रद्धालु की हुई मौत

बासुकिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा के दौरान बेहोश हुई महिला की मौत हो गयी, परिजन बेहोश होने पर महिला को जरमुंडी सीएचसी ले गये, जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला होली पर अपने पति के साथ पालोजोरी स्थित अपने मायके आयी थी.

बासुकिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा के दौरान बेहोश हुई महिला की मौत हो गयी, परिजन बेहोश होने पर महिला को जरमुंडी सीएचसी ले गये, जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला होली पर अपने पति के साथ पालोजोरी स्थित अपने मायके आयी थी.

बासुकिनाथ मंदिर में 30 वर्षीय महिला श्रद्धालु की मौत

मृतका का मायका देवघर ( पालोजोरी ) के फाड़ासिमर गांव में

परिवार वालों के साथ पूजा करने आयी थी बासुकिनाथ

फोटो- जरमुंडी सीएचसी में मृतका के शव के साथ परिजन व अन्य

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ . जरमुंडी थानाअंतर्गत बाबा फौजदारीनाथ दरबार में बुधवार को पूजा करने के दौरान एक 30 वर्षीय महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी. महिला श्रद्धालु पिंकी देवी, देवघर जिला के पालाजोरी क्षेत्र के फड़ासिमर गांव की रहने वाली थी, जिसके पति का नाम गोविंद महतो है. महिला अपने परिजनों के साथ मंदिर पूजा करने पहुंची थी. पूजा के दौरान वह मंदिर के गर्भगृह में बेहोश हो गयी. मंदिरकर्मियों ने महिला को इलाज के लिए उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉ गुफरान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति गोविंद महतो ने जरमुंडी थाना प्रभारी सत्यम कुमार व मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा को बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सुरुसलपल्ली गांव का रहनेवाला है. होली में वह अपने ससुराल पालोजोरी देवघर आया था. बुधवार को वह पत्नी, साली व साले सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ पूजा करने आया था. पत्नी पिंकी देवी कुछ दिनों से बीमार थी व उसका देवघर में एक चिकित्सक से इलाज चल रहा था. गोविंद ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह पिंकी देवी से हुआ था.

घटना की जानकारी होने पर जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ

घटना की जानकारी होने पर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा, पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार, कुंदन पत्रलेख सीएचसी पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया. अधिकारियों ने हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया. सीओ ने परिवारवालों को सरकार द्वारा प्रदत्त हरसंभव मदद दिलाने की बात कही. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा दिया गया. इधर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार व पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार बासुकिनाथ मंदिर भी गये और जांच पड़ताल कर लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें