21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी

सोमवार अहले सुबह ही इनकम टैक्स पटना और धनबाद की टीम देवघर और गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर एक साथ पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान टीम ने बड़े-बड़े कारोबारी, नेता समेत कई के ठिकानों पर छापा मारा.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 10

सोमवार सुबह देवघर और गोड्डा के 24 ठिकानों पर अचानक इनकम टैक्स की टीमें पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. मामला चारु शीला ट्रस्ट और फलेरिया कोठी की जमीन के साथ-साथ शराब कारोबार से जुड़ा है.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 11

वहीं, इसी मामले में देवघर निगम के पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े, उनके सहयोगी रहे उमाशंकर सिंह, रियल एस्टेट कारोबारी संजय मालवीय के कई ठिकानों पर भी रेड जारी है.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 12

बबलू खवाड़े के रितिक राज होटल सहित अन्य ठिकाने भी शामिल हैं.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 13

संजय मालवीय के होटल अंजुला मेंशन उनके अपार्टमेंट पर भी आईटी की टीम ने छापा मारा है.आईटी की टीम ने जमीन और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के घरों पर छापा मारा है. देवघर में जमीन कारोबारी बृजेश राय के जसीडीह स्थित तीन ठिकाने सियाराम हॉस्पिटल, संत फ्रांसिस हॉस्पिटल वाली गली स्थित बृजेश राय के आवास और उसके सिमरिया स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 14

गोड्डा के कॉन्ट्रेक्टर मुकेश बजाज के आवास पर भी छापेमारी चल रही है. गोड्डा में मुकेश के आवास के अलावा उसके अन्य दुकान में भी छापेमारी के लिए टीम पहुंची है.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 15

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नंदकिशोर दास के यहां भी छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा कोलकाता में बालानन्द आश्रम से जुड़े 10 ठिकानों के अलावा बालानन्द ट्रस्ट के दुर्गापुर स्थित कैंसर हॉस्पिटल में भी एक साथ छापेमारी चल रही है. कोलकाता के सीए माखन सतनालीवाला के महेश मिश्रा के आवास बंपास टाउन में भी रेड चल रही है.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 16

आईटी की टीम ने जमीन और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के घरों पर छापा मारा है. देवघर में जमीन कारोबारी बृजेश राय के जसीडीह स्थित तीन ठिकाने सियाराम हॉस्पिटल, संत फ्रांसिस हॉस्पिटल वाली गली स्थित बृजेश राय के आवास और उसके सिमरिया स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 17

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमीन बिक्री में सरकार को स्टांप ड्यूटी में कम रकम दर्शाते हुए अधिक पैसे कमाने का मामला पता चला है. सिलेबल जमीन के साथ-साथ नॉन सिलेबल जमीन खरीदारी में भी अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर छापेमारी चल रही है.

Undefined
Photos: देवघर-गोड्डा के दर्जनों ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, लपेटे में आए कई नेता व कारोबारी 18

बताया जाता है कि ईडी की रिमांड अवधि में योगेंद्र तिवारी से पूछताछ के दौरान जो सूचनाएं मिल रही हैं, उसी के आधार पर उनसे जुड़े लोगों के यहां इनकम टैक्स की रेड चल रही है. इनकम टैक्स के इस रेड को योगेंद्र तिवारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Also Read: जमशेदपुर के होटल सुविधा में छापा, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए कई युवक-युवतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें