22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक काली पूजा धूमधाम से हुई संपन्न, चटिया ने झूपकर लोगों के दुख दूर होने की कामना की

मधुपुर के शेखपुरा स्थित काली मंदिर में वार्षिक पूजा हर्षोल्लास से हुई. अनुष्ठान के दौरान चटिया ने झूपते हुए लोगों के दुखों के निवारण करने की कामना की. इस दौरान बलि दी गयी.

मधुपुर. शहर के शेखपुरा स्थित काली मंदिर में वार्षिक काली पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हो गयी. इस अवसर पर आसपास से आये दर्जनों लोग पूजा में शामिल हुए. पुरोहित केशव मिश्रा ने विधि विधान पूर्वक श्रद्दालुओं को पूजा अर्चना करायी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष काली मंडा पूजा समिति द्वारा मां काली की पूजा धूमधाम के साथ की जाती है. पूजा में बकरे व कबूतर की बलि दी जाती है. वही चटिया राहुल कुमार ने चटिया झूपते हुए लोगों के दुखो के निवारण किये जाने की बात कही. मौके पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा को सफल बनाने में समिति के मिंटू घोष, बम बागची, विजय दास, देवी भुईंया, संदीप पासवान, कृष्ण कुमार रजक, राहुल कुमार रजक, मंटु दास, शिव रवानी, सपन मिश्रा व अन्य थे.

मंदिर में दो सौ सालों से हो रही है पूजा

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर कई वर्षो पुराना है और यहां पारंपरिक पूजा का आयोजन होता है. गंवाली पूजा वार्षिक व मनसा माता रानी की पूजा होती है. प्राचीन काल में यहां एक वट वृक्ष और माता की पिंडी हुआ करती थी. कालांतर में कुछ भक्तों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ. यहां बलि प्रथा की भी परंपरा है. पाठा और कबूतरों की बलि दी जाती है. मंदिर के पुजारी अपने पूजा में लगे रहते हैं और चटियां पूरे गांव का भ्रमण करते है. पूजा के पहले तीन दिनों तक महिलाओं का कीर्तन संध्या काल में आयोजित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें