24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने सुनायी अपनी समस्याएं

प्रभात खबर आपके द्वार . पगडंडी पर चलते हैं झारखंडी पंचायत के लोग पंचायत फैक्ट पंचायत की आबादी 8000 कुल गांव 14 कुल वोटर 4000 आंगनबाड़ी केंद्र 07 जवप्रि की दुकान 04 उप स्वास्थ केंद्र 01 स्कुल 06 मोहनपुर : प्रखंड कार्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखंडी पंचायत के ग्रामीणों ने […]

प्रभात खबर आपके द्वार . पगडंडी पर चलते हैं झारखंडी पंचायत के लोग

पंचायत फैक्ट
पंचायत की आबादी 8000
कुल गांव 14
कुल वोटर 4000
आंगनबाड़ी केंद्र 07
जवप्रि की दुकान 04
उप स्वास्थ केंद्र 01
स्कुल 06
मोहनपुर : प्रखंड कार्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखंडी पंचायत के ग्रामीणों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत की समस्याओं को खुलकर रखा. ग्रामीणों ने बाताया कि खीरखुटी,जमुनिया टांड टोला समेत कई गांवों में अच्छी सड़क नहीं रहने से गांव में बरसात के दिन पंगडंडी के सहारे आवागमन करना पड़ता है. नदी में कई पुलों की जरुरत है. पंचायत में दर्जनों योग्य व्यक्ति राशन कार्ड, पेंशन आदि से वंचित हैं. ग्रामीणों ने पंचायत में सड़क, बिजली, तालाब, पुल आदि की मांग की.
गांव : झारखंडी, खागरा, सुरंगी, बलियां, चोकी, तेवारी,कनारी, जमुवा, तीसवा, भदवारी, गादी बलियां, छीट, सिमरापोज, गरुवाडीह, खरखुटी, वनपोखरिया, पहरीडीह, गादी बालियां
कहती हैं मुखिया चन्द्रवती देवी
पंचायत में विकास के लिए सड़क, ढोभा, तालाब आदि का कार्य किया गया है. विकास के लिए पानी, बिजली की जरूरत है. मैंने इस मामले को उठाया है.
कहते हैं गांव के लोग
ललिता देवी : गांव में सरकारी उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस नहीं मिला है. धुंए में खाना बनाना पड़ता है.
सुना देवी : पंचायत के दर्जनों योग्य व्यक्ति पेंशन से वंचित रह गये. इस मामले में पंचायत प्रतिनिधि ने कोई पहल नही की है.
रंथू यादव : वृद्धावस्था की वजह से चलने-फिरने में समर्थ नहीं हैं. फिर भी पेंशन पास नही हुआ. कहीं इंतजार में जिंदगी गुजर न जाये.
संजय यादव : पंचायत की कई योजनाओं में खानापूर्ति की गई है. सिर्फ कागज पर विकास कार्य होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें