22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या: वार्ड में नाले व पेयजलापूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं, नहीं है एक भी सरकारी स्कूल दो को मिला पीएम आवास

देवघर: वार्ड 16 का गठन बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, हनुमान टिकरी, कॉलेज रोड आदि इलाकों को मिलाकर किया गया है. वार्ड में सड़क, नाला व पेय जलापूर्ति की व्यवस्था बेहतर नहीं है. निगम के गठन को सात साल हो गये. वहीं निगम के दूसरे कार्यकाल के लिये चुनाव हुए दो साल बीत चुके हैं. लेकिन […]

देवघर: वार्ड 16 का गठन बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, हनुमान टिकरी, कॉलेज रोड आदि इलाकों को मिलाकर किया गया है. वार्ड में सड़क, नाला व पेय जलापूर्ति की व्यवस्था बेहतर नहीं है. निगम के गठन को सात साल हो गये. वहीं निगम के दूसरे कार्यकाल के लिये चुनाव हुए दो साल बीत चुके हैं. लेकिन वार्ड में अबतक चार सड़कें व दो नालों का निर्माण हुआ है. वार्ड में 80 फीसदी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है. लेकिन नियमित जलापूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को कफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वार्ड की चौहद्दी : पूर्व में जलसार चिल्ड्रेन पार्क, पश्चिम में बीएड कॉलेज, उत्तर में आरके मिशन स्कूल, दक्षिण में हदहदिया पुल.
सरकारी स्कूल : एक भी नहीं
प्राइवेट स्कूल : छह
क्या कहती हैं पार्षद
वार्ड 16 के साथ भेदभाव वाला रवैया अपनाये हुए है. हर वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कम से कम पचास लाभुकों को आवास का लाभ जरूर मिला होगा. लेकिन मेरे वार्ड में अब तक मात्र दो लाभुकों को ही इस योजना का लाभ दिया गया है. हुनमान टिकरी में पार्क बनाने की बात हुई थी. अब तक नहीं बना है. इस वार्ड में विकास के लिये निगम में कोई योजना नहीं है. इसके लिये टेंडर भी नहीं हो रहा है. -माया देवी, पार्षद , वार्ड 16
मुहल्ले के लोगों ने कहा
मुहल्ले में पार्षद की ओर से विकास के लिये पूरा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन पूरा वार्ड निगम की उपेक्षा का शिकार हो रहा है. पानी की समस्या बरकरार है. इस ओर सुधार की जरुरत है.
– कैलाश सिंह
पानी के लिये दूर चापानल पर जाना पड़ता है.वहीं पानी के बहाव के लिये नाले की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ा हुआ है.
– बेबी देवी
पानी की आपूर्ति व रात में बिजली प्रकाश की भी ठीक व्यवस्था नहीं है .इस पर ध्यान देना जरुरी है.
– संजू देवी
पाइपलाइन बिछाने से जलापूर्ति को लेकर आस जगी थी. लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी. अनियमित रूप से में पानी की आपूर्ति होती है.
– विजय शंकर मिश्र
वार्ड पर एक नजर
कुल वोटर 6200
पुरुष 3500
महिला 2500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें