24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों से शहर में जलापूर्ति ठप

मधुपुर: शहरी जलापूर्ति योजना इन दिनों दिखावा साबित हो रही है. पिछले दस दिनो से शहर में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है. रमजान जैसे पवित्र महीने में रोजेदारो को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. कुआं व चापानल के भरोसे लोग किसी तरह पानी का इंतजाम कर रहे है. शहर के भेड़वा रोड, नया […]

मधुपुर: शहरी जलापूर्ति योजना इन दिनों दिखावा साबित हो रही है. पिछले दस दिनो से शहर में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है. रमजान जैसे पवित्र महीने में रोजेदारो को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. कुआं व चापानल के भरोसे लोग किसी तरह पानी का इंतजाम कर रहे है. शहर के भेड़वा रोड, नया बाजार, अब्दुल अजीज रोड, केला बगान, पथलचपटी, एसआर डालमिया रोड समेत कई मोहल्लों में पानी के संकट से लोग जूझ रहे हैं. बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लचर हो गयी है.
योजना के करीब तीन दशक बाद अब तक महज 60 घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है. विभाग की उदासीनता के कारण लोग कनेक्शन नहीं ले पाते हैं. जलापूर्ति की पाइपलाइन जर्जर हो चुकी है. जिससे पानी सप्लाई होने पर जहां-तहां हजारो गैलन पानी बह जाता है. शहर में जलापूर्ति के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर 30 सार्वजनिक नल पोस्ट लगाये गये हैं. लेकिन अधिकांश में नल नहीं है.
कहते हैं कनीय अभियंता
विभाग के कनीय अभियंता लक्ष्मी प्रसाद सिंह का कहना है कि बिजली आपूर्ति की तकनीकी खराबी के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. टंकी में पानी चढ़ाने के लिए कई बार प्रयास किया गया. लेकिन पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी नहीं चढ़ पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें