23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दूसरे औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित होगा देवघर

देवघर: झारखंड का दूसरा औद्योगिक केंद्र देवघर के देवीपुर में विकसित होगा. झारखंड सरकार ने केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय को इस आशय की जानकारी दी. है. राज्य सरकार ने कहा है कि जमशेदपुर के बाद देवघर जिले के देवीपुर का इलाका औद्योगिक विकास के लिए काफी उपयोगी जगह है. जहां इंटीग्रेटेड मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर(आइएमसी) विकसित […]

देवघर: झारखंड का दूसरा औद्योगिक केंद्र देवघर के देवीपुर में विकसित होगा. झारखंड सरकार ने केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय को इस आशय की जानकारी दी. है.
राज्य सरकार ने कहा है कि जमशेदपुर के बाद देवघर जिले के देवीपुर का इलाका औद्योगिक विकास के लिए काफी उपयोगी जगह है. जहां इंटीग्रेटेड मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर(आइएमसी) विकसित होगा.
इडीएफसी के लिए रेल मंत्रालय को भेजी अनुशंसा
केंद्रीय मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि झारखंड सरकार ने जसीडीह स्टेशन को इडीएफसी(इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर) के रूप में विकसित करने की अनुशंसा केंद्र से की है. क्योंकि आने वाले समय में देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के विकसित हो जाने पर यह रेलवे स्टेशन अहम साबित होगा. इससे न सिर्फ रेलवे का बल्कि इस इलाके का सामाजिक व आर्थिक विकास होगा. राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को रेलवे मंत्रालय को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय मानता है कि किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के विकास में रेलवे का अहम रोल होता है. इसलिए इसे विकसित करना अनिवार्य होगा.
देवीपुर के अलावा जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया का भी हो रहा विकास
ज्ञात हो कि देवीपुर में कई प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने के लिए पाइप लाइन में हैं. वहीं पुराना जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया एक बार फिर से आबाद होने की राह पर है. यहां कई औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो रही है. इसके अलावा देवीपुर में एम्स जैसे मेडिकल संस्थान की स्थापना होगी. देवीपुर के हुसैनाबाद में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट भी स्वीकृत है. पानी की कमी को पूरा करने के लिए पुनासी जलाशय योजना, बुढ़ैई जलाशय योजना सरीखे महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम चल रहा है.
संताल का भविष्य उज्ज्वल: निशिकांत
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड का दूसरा औद्योगिक केंद्र देवघर बनेगा, यह अपने आप में संताल के लिए बड़ी बात है. जसीडीह स्टेशन इडीएफसी की तर्ज पर विकसित होगा. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने इसपर सहमति दे दी है. देवघर ही नहीं संताल का आने वाला भविष्य उज्ज्वल है. इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री सीतारमण के प्रति आभार प्रकट करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें