आधा दर्जन जख्मी को पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
स्टेडियम में पंडाल खोल रहे कारीगरों के साथ मारपीट
आधा दर्जन जख्मी को पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल घटना को लेकर खेल संघ के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों में आक्रोश देवघर : डीपीएल समापन के पश्चात बुधवार की शाम केके स्टेडियम में पंडाल व बैरिकेडिंग खोल रहे कारीगरों के साथ कुछ उपद्रवियों ने जमकर मारपीट कर दी. घटना के संबंध में पंडाल […]
घटना को लेकर खेल संघ के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों में आक्रोश
देवघर : डीपीएल समापन के पश्चात बुधवार की शाम केके स्टेडियम में पंडाल व बैरिकेडिंग खोल रहे कारीगरों के साथ कुछ उपद्रवियों ने जमकर मारपीट कर दी. घटना के संबंध में पंडाल कारीगर मधुबनी जिला स्थित नाड़ी निवासी छोटू कुमार, उमेश कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि धूप कम होने के बाद शाम में करीब छह बजे पंडाल खोलने के लिए हमलोग 10-12 की संख्या में जुटे. पंडाल खोलने के क्रम में स्टेडियम के समीप रहने वाले कुछ लड़के वहां जुटे व बकझक करने लगे. तू-तू मैं-मैं से बात शुरू होकर मारपीट में बदल गयी. पहले तो पांच-छह लोग मारपीट कर रहे थे.
एक बार सभी कारीगर एकजुट होकर उन्हें खदेड़ डाला. थोड़ी ही देर बाद 40-50 की संख्या में छोटे-बड़े युवक आ धमके अौर लाठी-रॉड व बांस समेत अन्य पारंपरिक हथियारों से लैस उन सभी ने कारीगरों की पिटाई शुरू कर दी. इसमें जो सामने आया उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कुछ लोगों को खींच कर वे अपने साथ ले गये. छोटू ने बताया कि सभी मजदूरों(दिनेश कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मिथिलेश यादव, ब्रह्मा, मलहा, अशोक कुमार मुखिया आदि) को चोट लगी है,
उसमें एक 55-60 वर्ष अौर एक 45 वर्ष के हैं जो मारपीट या भय के कारण लापता हैं. नहीं मिल रहे हैं. इससे पहले स्थिति बिगड़ने पर स्टेडियम में इवीएम की रक्षा में तैनात हवलदार कर्मा उरांव, पुलिस जवान आनंद किस्कू व मुकेश कुमार ने बीच-बचाव कर मामलों को शांत कराया. मगर जैसे ही वे अपने आवासीय कमरे में गये. इस बीच भारी संख्या में उपद्रवी युवकों ने आकर उन लोगों से बकझक भी की. उनके कमरे के अंदर चले जाने के बाद सभी उपद्रवियों ने स्टेडियम में दौड़ा-दौड़ा कर कारीगरों को पीटा. घटना में आधा दर्जन कारीगर बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर नगर थाना पदाधिकारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व पीसीआर वैन-दो के पदाधिकारी महेंद्र बैठा समेत अन्य पुलिस कर्मी स्टेडियम पहुंचे
. मगर स्टेडियम में अंधेरा में कुछ नहीं दिख रहा था. उपद्रवियों से बचने के लिए छिपे कारीगर पुलिस को देख कर सामने आये व पुलिस पदाधिकारीयों को घटना से अवगत कराया. इस बीच गंभीर रूप से जख्मी मधुबनी मनसापुर निवासी कारीगर दीपक कुमार यादव, राम कुमार यादव व धर्मेंद्र कुमार यादव को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अॉन डयूटी चिकित्ससक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इस बीच नगर थाना के एएसआई एसके वाजपेयी व गुप्तेश्वर पांडेय, हवलदार परमानंद सिंह आदि अस्पताल पहुंचे व घायलों का बयान दर्ज किया.
खेल संघ ने नाराज होकर किया सड़क जाम
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिला खेल संघ के पदाधिकारी व शहर के दर्जनों खेलप्रेमी स्टेडियम पहुंचे अौर घटना के प्रति नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इससे भी खेल संघ के पदाधिकारियों का उबाल ठंडा नहीं हुआ अौर वे टावर चौक पहुंच कर देवघर-जसीडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम करने वालों में अशीष झा, वीरेंद्र सिंह, विजय झा, संजय मालवीय, धर्मेंद्र देव, इफ्तिखार सेख समेत दर्जनों की संख्या में खेलप्रेमी शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम बरकरार था.
कहते हैं खेल संघ के पदाधिकारी
घटना काफी दुखद है. अक्सराना स्टेडियम में खेल रहे खिलाड़ियों व प्रतियोगिताअों के आयोजकों को अवैध तरीके से स्टेडियमके समीप रहने वाले युवकों द्वारा तंग-तबाह किया जाता रहा है. मगर आज तो हद हो गई, डीपीएल का पंडाल खोल रहे कारीगरों के साथ मारपीट करना बर्दाश्त नहीं है. जिला प्रशासन उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती दिखाये. वरना जमकर आंदोलन होगा.
– आशीष झा, सचिव, डीएसए, देवघर
घटना बर्दाश्त नहीं है. जिला प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करे. वरना खेलप्रेमी प्रशासन के कार्यप्रणाली का विरोध करेगी.
– धर्मेंद्र देव, कोषाध्यक्ष, डीएसए
स्टेडियम के समीप अवैध तरीके से कब्जा जमा कर रहने वाले युवकों द्वारा आये दिन उपद्रव मचाया जाता है. आज भी उन्हीं लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिला प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करे.
– बबलू सेख, सदस्य, डीएसए
सड़क दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालु समेत चार जख्मी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement