मधुपुर : थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ में बारात में डीजे बजाने के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इस संबंध में पनाहकोला निवासी मो अफरोज ने थाना में लिखित शिकायत दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार रात पनाहकोला से बारात में शामिल होकर गोंदलीटांड़ मो कयूम के घर गये.
रात करीब 10 बजे मोहल्ला के कोई लोग डीजे बजा दिया. इसी बात पर मोहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा अचानक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसमें इसार अहमद, मो अफरोज, मो इशरार, जरीना खातुन घायल हो गये. बताया कि लोगों द्वारा मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. जान बचाने बगल के घर में छिप गये. वहां भी मारपीट कर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.