देवघर : इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन कोलकाता के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सक्सेना, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार चक्रवर्ती, महासचिव डॉ गंगाधर, निवर्तमान महासचिव डॉ विजया लक्ष्मी सक्सेना, कार्यकारिणी सदस्य डॉ निवेदिता चक्रवर्ती ने स्थानीय एसोसिएशन के साथ बैठक कर उपलब्धियों तथा कार्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. एसोसिएशन कोलकाता के सभी अधिकारी पटना में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेकर देवघर लौटै थे.
निवर्तमान अध्यक्ष पर्यावरण साइंस डॉ एमजी तिवारी ने एसोसिएशन के अधिकारियों का स्वागत किया. बैठक में चिल्ड्रेन एवं वूमेन साइंस को उत्साहित कर बढ़ावा देने पर अंतिम निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड सहित नॉर्थ इंडिया से वस्तुपरक रिसर्च पेपर प्रस्तुत कराने के लिए उत्साहित किया जायेगा. सुझाव दिया गया कि झारखंड से जैविक विविधता एवं प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित रिसर्च पेपर आगामी 105वां साइंस कांग्रेस के अधिवेशन 2018 में प्रस्तुत कराने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही ग्रीन माइक्रो फाइनांस पेपर प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया, ताकि पर्यावरण पर जागरूकता को फोकस किया जा सके.