जिक्र है कि घटना के वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे. पीतल आदि के सामान को साफ कर पहले उन दोनों ने विश्वास जमाया. फिर चांदी व सोने की जेवर भी साफ करने लगे. पूरा विश्वास जमाने के बाद परिजन ने तीन भर सोने की चेन उसे लाकर साफ करने दिया. गरम पानी लाने कहकर परिजन को अंदर भेजा और इसी बीच सोने की चेन लेकर दोनों युवक विकास के घर से फरार हो गये. जब तक महिला परिजन बाहर निकली, तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे. आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दोनों की खोजबीन की.
इसके बाद संध्या करीब पांच बजे विकास ने नगर थाना पहुंचकर मामले की मौखिक शिकायत दी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.