इसके बाद देवघर के जाने-माने गायक मनोज-अजीत, डॉल्फिन डांस ग्रुप, मुम्बई के गायक सुरेशानंद झा, रवि-सोनू, मतींद्र जजवाड़े, चंदन चटर्जी, मनीषा सिंह, मनीष पाठक, दीपक मिश्रा, प्रेम प्रकाश दूबे आदि ने भजन, सुगम संगीत, नृत्य, ठुमरी आदि की प्रस्तुति कर भक्ति की गंगा बहा दी. पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा. गायक मनोज-अजीत के होली खेले मशाने में, छोड़ेंगे न हम तेरा द्वारा हो बाबा.., देघरे विराजे गौरासाथ बाबा भोला नाथ…, गायक सुरेशानंद झा ने मोर भंगिया के मनाय दे हो भोलेनाथ…, रवि-सोनू ने आजा रे माही तेरा रस्ता…, प्रेम प्रकाश दूबे ने जय जय भैरवी…, मतींद्र जजवाड़े ने किशोर की आवाज में मैं हूं डमरु… तथा मनीषा सिंह व चंदन चटर्जी ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किये. देवघर के प्रसिद्ध डांस ग्रुप डॉल्फिन ने अजीत केसरी व आदर्श सिंह के नेतृत्व श्री गणेशाय देवा… पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीपीआरओ विंदेश्वरी झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.
Advertisement
बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का दूसरा दिन: बाबा नगरी में नृत्य-संगीत की आराधना
देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम श्राइन बोर्ड सह पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाबा बैद्यनाथ महोत्सव 2017 के दूसरे दिन सोमवार को केके स्टेडियम तालियों से गूंजता रहा. यहां नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन व नृत्य प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. कार्यक्रम की शुरुआत पदम श्री सरोजा वैद्यनाथन ग्रुप ने […]
देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम श्राइन बोर्ड सह पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाबा बैद्यनाथ महोत्सव 2017 के दूसरे दिन सोमवार को केके स्टेडियम तालियों से गूंजता रहा. यहां नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन व नृत्य प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. कार्यक्रम की शुरुआत पदम श्री सरोजा वैद्यनाथन ग्रुप ने कत्थक से की.
अनूप जलोटा का कार्यक्रम आज
बाबा बैद्यनाथ महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा भजन प्रस्तुत करेंगे. इनके अलावा महोत्सव में तरुण भट्टाचार्य-प्रवीण गोदरविंद संतुर युगलबंदी व राकेश-रूपेश परिहस्त तबला एवं सरोद युगलबंदी प्रस्तुत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement