इसके अलावा बाबा भोले की बरात में हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ भूत, बैताल, देवताओं की झांकी भी शामिल होगी. महाशिवरात्रि महोत्सव समिति अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े के नेतृत्व में तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. वहीं प्रशासन ने शिव बरात रूट और मंदिर से लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने के लिए तैयार है.
Advertisement
महाशिवरात्रि: अतिथ्य को शहर सज-धज कर तैयार, आने लगे बराती आज निकलेगी बाबा भोले की बरात
देवघर: बाबाधाम में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को बाबा भोलेनाथ की अद्भुत शिव बरात निकलेगी. शिव बरात की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. शिव बरात में शामिल होने के विभिन्न इलाकों के श्रद्धालु देवघर पहुंचने लगे हैं. शहर भी बरातियों के अतिथ्य को सज-धज कर तैयार है. इस बार के बरात का […]
देवघर: बाबाधाम में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को बाबा भोलेनाथ की अद्भुत शिव बरात निकलेगी. शिव बरात की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. शिव बरात में शामिल होने के विभिन्न इलाकों के श्रद्धालु देवघर पहुंचने लगे हैं. शहर भी बरातियों के अतिथ्य को सज-धज कर तैयार है. इस बार के बरात का मुख्य आकर्षण कलुआधन दैत्य होगा.
केके स्टेडियम से निकलेगी बाबा भोले की बरात : शुक्रवार को केकेएन स्टेडियम से बाबा भोले की अदभुत बरात निकलेगी. बरात में झांकी के लिए 50 बैलगाड़ियां, 100 ठेला गाड़ी रहेगी. इसके अलावा शहर के जितने बैंड पार्टियां हैं, लाइट डेकोरेटर्स हैं, सभी इस बरात में अपने साजो समान के साथ शरीक होंगे. वहीं इस बार कोलकाता की महबूब बैंड भी बरात में शामिल होने के लिए पहुंची है. इसके अलावा 50 घोड़े, तीन हाथी, मध्य प्रदेश की छऊ नृत्य भी आकर्षण का केंद्र होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement