देवघर : एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव ने कॉलेज के प्रधान सहायक अमरेंद्र सिंह सहित उनकी पुत्री रीना कुमारी के विरुद्ध नगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया गया है कि पुत्री को अनुचित लाभ देने के लिए बगैर विधिवत नामांकन के ही अधीनस्थ कर्मियों को दबाव देकर परीक्षा में शामिल कराया था.
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 108/17 भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. प्राथमिकी में डॉ यादव ने कहा है कि उनके कॉलेज में बीएड की पढ़ाई होती है. इसके तहत सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा तैयार मेधा सूची के आधार पर 100 छात्रों का बीएड में नामांकन लिया जाता है. वर्ष 2015-17 में विश्वविद्यालय द्वारा तैयार मेधा सूची के आधार पर 99 छात्रों का नामांकन था.
बिना नामांकन के ही रीना कुमारी पिता अमरेंद्र सिंह गलत तरीके से परीक्षा प्रपत्र भरा था. उसका नाम मेधा सूची में नहीं था. यह भी जिक्र है कि अमरेंद्र सिंह एएस कॉलेज में प्रधान सहायक हैं. प्रतीत होता है कि पुत्री को अनुचित लाभ देने के लिये बगैर विधिवत नामांकन के अधीनस्थ कर्मियों को दबाव देकर नामांकन कराया गया था.