पुिलस को देख भागा चालक व मजदूर
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के समलापुर-कोगड़ो के बीच जयंती नदी पुल के समीप अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जाता है कि पुलिस गश्ती के दौरान पुल के सौ मीटर की दूरी पर बालू उठाव किया जा रहा था. पुलिस को देखते ही चालक व मजदूर भाग निकले. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले आया. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक अहिल्यापुर थाना के बुधोडीह निवासी सफाउल अंसारी समेत चालक के खिलाफ थाना प्रभारी के बयान पर कांड संख्या 12/17 भादवि धारा 379, 411, 54 ए, 2, झारखंड खनिज संपदा अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया है.