रांची/देवघर: राज्य के पूर्व नगर विकास व पर्यटन मंत्री हरिनारायण राय की काली कमाई को जायज करार देने के लिए पूरे परिवार ने अलग-अलग हथकंडे अपनाये. किसी ने दूध, मछली और अंडे बेचे. किसी ने कागजी तौर पर ब्यूटी पार्लर चलाया. किसी ने ठेका कंपनी बनायी और बिना काम किये ही लाखों की कमाई कर […]
रांची/देवघर: राज्य के पूर्व नगर विकास व पर्यटन मंत्री हरिनारायण राय की काली कमाई को जायज करार देने के लिए पूरे परिवार ने अलग-अलग हथकंडे अपनाये. किसी ने दूध, मछली और अंडे बेचे. किसी ने कागजी तौर पर ब्यूटी पार्लर चलाया. किसी ने ठेका कंपनी बनायी और बिना काम किये ही लाखों की कमाई कर ली. इस तरह मंत्री के पारिवारिक सदस्यों ने मिल कर काली कमाई को मेहनत और ईमानदारी की कमाई साबित करने की कोशिश की. पर प्रवर्तन निदेशालय(इडी) की जांच में पोल खुल गयी.
इडी की जांच में पाया गया कि पूर्व मंत्री की पत्नी सुशीला देवी, भाई संजय राय और बहन अनिता देवी ने काली कमाई को जायज करार देने की कोशिश की. अनिता देवी ने घर से ब्यूटी पार्लर चलाने का दावा किया, पर उन्होंने इसके लिए किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं लिया था. न ही उनके पास इससे संबंधित कोई उपकरण थे.
मंत्री की पत्नी सुशीला देवी ने महामाया कंस्ट्रक्शन और मां गौरी कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी बनायी. इसके अलावा उसने अपने पति व देवर के साथ साझेदारी में बाबा बासुकी नाथ डेयरी फार्म खोला और मछली पालन का काम शुरू किया. इडी ने जांच में पाया कि मंत्री की पत्नी की ठेका कंपनी ने बिना काम किये ही लाखों रुपये की कमाई कर ली. मछली और दूध बेच कर भी लाखों की कमाई की. इन कागजी आमदनी के सहारे हरमू में आलीशान मकान बनाने पर 1.14 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया. देवघर के बमपास टाउन में 50.45 लाख की लागत पर घर बनाया. इसके अलावा सोनारायठारी में मकान की मरम्मत पर 10.35 लाख रुपये खर्च किये.
इन लोगों ने कालेधन को किया सफेद
राशि (लाख में) किसके नाम
19.00 सुशीला देवी
15.69 संजय कुमार राय
2.77 देव नारायण राय
3.64 अनिता राय
114.40 हरिनारायण व सुशीला देवी
50.45 संजय राय, सुशीला देवी
10.35 हरिनारायण राय
52.70 हरिनारायण, संजय व सुशीला देवी
23.50 हरिनारायण, संजय व सुशीला देवी