जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय में आयोजित बैठक में विभागीय निर्देशों के अनुरूप किये गये अबतक के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित प्रपत्र में उच्च विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है. वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 17-18 के लिए रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जाना है.
वर्तमान में जिले में 27 प्लस टू स्कूल एवं 126 हाइस्कूल फंग्शनल है. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद थे.