देवघर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में निलंबित जरमुंडी थाना प्रभारी राधेश्याम दास की गिरफ्तारी के लिए एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने टीम गठित कर दी है.
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. लेकिन, पुलिस को अब तक सफलता प्राप्त नहीं हुई. वहीं 24 घंटा बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपित के बरमसिया स्थित आवास पर भी पुलिस ने छापेमारी की थी, लेकिन वहां ताला लटका था.
इस मामले में केस की आइओ प्रफ्फुल्लित कुजूर ने कहा कि आरोपित थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सूत्रों की मानें तो मामले के उजागर होने के बाद पुलिस तत्परता दिखायी होती तो फरार थाना प्रभारी गिरफ्त में होता, लेकिन पुलिस के ढीले रवैये का फायदा आरोपित को मिला और फरार हो गये.
आरोपित कुमार विनोद दुष्कर्म के प्रयास मामले में फरार हैं. वहीं खादी भंडार कैंपस में रहनेवाली नाबालिग के साथ जबरन संबंध बनाने के मामले में सनोज राय फरार है. जबकिजरमुंडी थाना प्रभारी राधेश्याम दास ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में फरार हैं. तीनों की गिरफ्तारी नवपदस्थापित एसपी के लिए चुनौती भरा है.