इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक जीबेन कुमार दत्ता ने कहा कि 8 दिसंबर से शुरू इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण को व्यवसाय व कंप्यूटर शिक्षा के रूप में लिया जाय तो इससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. साथ ही उन्होनें बताया कि 16 जनवरी से मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु होगा.
इसके अलावा मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण, ब्युटी पार्लर मैनेजमेंट, सिलाई प्रशिक्षण आदि शुरु होंगे. अतिथि ट्रेनर रविशंकर कुमार ने प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटर बेसिक प्रशिक्षण सुशील कुमार दास, गोपाल शर्मा, एसबीआई, आंचलिक कार्यालय, देवघर ने डिजिटल बैंकिंग के विषय में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर कार्यक्रम संयोजक मिथिलेश कुमार, प्रशिक्षक सियाराम सिंह, संस्थान के अजय कुमार तथा प्रकाश कुमार ने सराहनीय योगदान दिया. प्रशिक्षणार्थियों में सत्यप्रकाशष, नीरज, मघु सिंह, रजनी, प्रिती, मनीषा, दिवाकर, इस्ताक, हासीम सुमंत, गुलषन, दीपक, वष्णिुदेव, सोनम, प्रतक्षिा, कुन्दन, उपेन्द्र, सौरभ, राजश्री, रंजीत कुमार यादव समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रशिक्षिणार्थी शामिल थे.