28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसेटी में कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन

देवघर. एसबीआइ आरसेटी परिसर में सोमवार को 31 दिवसीय कंप्यूटर बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह एसबीआई आरबीअो, देवघर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार शैलेन्द्र ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र दिया. इस क्षेत्र में स्वरोजगार (प्रेस, फोटोग्राफी, मोबाइल शॉपी) कम्प्यूटर शिक्षा व नौकरी की अच्छी संभावनाएं […]

देवघर. एसबीआइ आरसेटी परिसर में सोमवार को 31 दिवसीय कंप्यूटर बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह एसबीआई आरबीअो, देवघर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार शैलेन्द्र ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र दिया. इस क्षेत्र में स्वरोजगार (प्रेस, फोटोग्राफी, मोबाइल शॉपी) कम्प्यूटर शिक्षा व नौकरी की अच्छी संभावनाएं है, जिसका लोग लाभ ले सकते हैं. आवश्यकतानुसार बैंक की अोर से सहयोग दिया जायेगा.

इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक जीबेन कुमार दत्ता ने कहा कि 8 दिसंबर से शुरू इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण को व्यवसाय व कंप्यूटर शिक्षा के रूप में लिया जाय तो इससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. साथ ही उन्होनें बताया कि 16 जनवरी से मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु होगा.

इसके अलावा मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण, ब्युटी पार्लर मैनेजमेंट, सिलाई प्रशिक्षण आदि शुरु होंगे. अतिथि ट्रेनर रविशंकर कुमार ने प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटर बेसिक प्रशिक्षण सुशील कुमार दास, गोपाल शर्मा, एसबीआई, आंचलिक कार्यालय, देवघर ने डिजिटल बैंकिंग के विषय में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर कार्यक्रम संयोजक मिथिलेश कुमार, प्रशिक्षक सियाराम सिंह, संस्थान के अजय कुमार तथा प्रकाश कुमार ने सराहनीय योगदान दिया. प्रशिक्षणार्थियों में सत्यप्रकाशष, नीरज, मघु सिंह, रजनी, प्रिती, मनीषा, दिवाकर, इस्ताक, हासीम सुमंत, गुलषन, दीपक, वष्णिुदेव, सोनम, प्रतक्षिा, कुन्दन, उपेन्द्र, सौरभ, राजश्री, रंजीत कुमार यादव समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रशिक्षिणार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें