17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के तीर्थयात्रियों की बस से 1.2 लाख चोरी

देवघर. भुरभुरा मोड़ के समीप लगी पुरानी दिल्ली के तीर्थयात्रियों की बस से नगदी 1.20 लाख रुपये की चोरी हो गयी. यह रुपये बस के सह-चालक (खलासी) द्वारा ही चोरी कर ली गयी है. घटना के बाद वह फरार हो गया. इस संबंध में उक्त बस से बाबाधाम तीर्थ करने पहुंचे पुरानी दिल्ली के 42 […]

देवघर. भुरभुरा मोड़ के समीप लगी पुरानी दिल्ली के तीर्थयात्रियों की बस से नगदी 1.20 लाख रुपये की चोरी हो गयी. यह रुपये बस के सह-चालक (खलासी) द्वारा ही चोरी कर ली गयी है. घटना के बाद वह फरार हो गया. इस संबंध में उक्त बस से बाबाधाम तीर्थ करने पहुंचे पुरानी दिल्ली के 42 तीर्थयात्रियों का जत्था शिकायत देने सोमवार दोपहर में नगर थाना पहुंचा था. थाना में बातचीत के बाद परेशानी में पड़ने का वजह देख वे सभी वापस हो गये. तीर्थयात्रियों के जत्थे ने फोन पर बस मालिक से भी बातचीत की. मालिक द्वारा खलासी के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा कराने की बात कहे जाने पर वे सभी वापस लौट गये.
घटना को लेकर उक्त बस (हिमालय बस सर्विस पुरानी दिल्ली) से तीर्थाटन को पहुंचे नरेश ने बताया कि बस (यूपी 17 एल 8272) से कुल 42 तीर्थ यात्रियों का जत्था विभिन्न तीर्थस्थल होते हुए दर्शन-पूजा को बाबाधाम आया था. इस क्रम में उनलोगों ने भुरभुरा मोड़ के समीप गाड़ी खड़ी की थी. खलासी के भरोसे गाड़ी की डिक्की में सामान व रुपया पैसा को छोड़ वे सभी पूजा करने बाबा मंदिर चले गये. पूजा कर लौटे तो बस की डिक्की टूटा पाया, जिसमें रखा सभी तीर्थयात्रियों का करीब 1.20 लाख गायब था. खलासी भी भाग गया था. इससे आशंका है कि उनलोगों का रुपया बस खलासी सोनू ही चोरी कर फरार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें