पहले दिन सारवां, देवीपुर, मोहनपुर व देवघर प्रखंड के दो दर्जन एएनएम को चिकित्सकों ने बचाव के तरीकों के उठाये जाने वाले कदम की विस्तृत जानकारी दी.
इस दौरान प्रेगनेंसी के खतरों से निजात दिलाने के लिए गर्भवती माताअों की समय-समय पर खून की कमी की जांच कर आयरन की गोली खाने के साथ असुरक्षित यौन संबंधों की आशंका को लेकर उनकी एचआइवी जांच कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीएस डॉ एससी झा, चिकित्सक सह प्रोग्राम अॉफिसर डॉ सुधीर कुमार के अलावा दो अन्य विशेषज्ञ मौजूद थे.