इसमें सारठ में चार और पालोजोरी में छह सड़कें शामिल हैं. इन सड़कों के बन जाने से सुदूर ग्रामीण इलाके की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों की तकलीफें दूर होंगी. इस संबंध में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि सभी दस सड़कें जिसकी स्वीकृति मिली है, उन्होंने प्रायोरिटी बेसिस पर अनुशंसा की थी. सभी सड़कों का जल्द ही टेंडर होगा और काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी गांव ऐसा नहीं रहेगा, जहां सड़क नहीं होगी. सभी गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा. इसके लिए फेज वाइज काम हो रहा है.
Advertisement
सारठ विधानसभा क्षेत्र में 10 रोड स्वीकृत
देवघर: सारठ विधानसभा क्षेत्र में झारखंड सरकार की ओर से 10 सड़कों की स्वीकृति मिली है. इन सड़कों का निर्माण आरइओ करवायेगा. ये सड़कें वैसी जगहों पर स्वीकृत हुई है, जो इलाका मुख्य सड़क से कटा हुआ था. इसमें सारठ में चार और पालोजोरी में छह सड़कें शामिल हैं. इन सड़कों के बन जाने से […]
देवघर: सारठ विधानसभा क्षेत्र में झारखंड सरकार की ओर से 10 सड़कों की स्वीकृति मिली है. इन सड़कों का निर्माण आरइओ करवायेगा. ये सड़कें वैसी जगहों पर स्वीकृत हुई है, जो इलाका मुख्य सड़क से कटा हुआ था.
इन सड़कों की स्वीकृति मिली
पालोजोरी
वाणडीह से महथाडंगाल रोड
सकरभंगा से बाबूपुर, पोखरिया जमुआ वाया तिलैया रोड
चांदनी चौक से सिमलगढ़ा होते हुए गुडड़ाशोल से मुर्गाबनी तक
पालोजोरी से अजनारी बाघमारा पथ
जीर्णोद्धार कार्य : पालोजोरी से पिंडरा भोराडीह पथ व बलियापुर से महतोडीह होते हुए कुजोड़ा पथ
सारठ प्रखंड
चितरा से बरमरिया- दुधीचुआ-धमना पथ
आसनबनी से अमराजोरा पथ
जीर्णोद्धार : चिकनिया से सिमला-बड़वाद होते हुए धावावाद पथ व आराजोरी से धर्मपुर-बलथरा, बरमरिया गंगटी पथ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement